ETV Bharat / state

अठावले का शिवसेना पर निशाना, महाराष्ट्र में 50 दिन भी नहीं चलेगी राहुल गांधी की सरकार

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले ने शिवसेना पर निशाना साधा है. रामदास अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र में राहुल गांधी के समर्थन वाली सरकार 50 दिन भी नहीं चलेगी. शिवसेना को अपनी गलती मानकर भाजपा से हाथ मिला लेना चाहिए.

ETV BHARAT
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 9:35 AM IST

अयोध्या: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले एक दिन के लिए उत्तर प्रदेश आए थे. जहां उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर अपनी राय बताई. रामदास अठावले ने शिवसेना और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि महाराष्ट्र में राहुल गांधी की सरकार 50 दिन भी नहीं चलेगी. दोनों पार्टियों की विचारधारा अलग है और आने वाले समय में हितों के टकराव को लेकर दोनों पार्टियां एक-दूसरे के सामने होगी. जिसका सीधा उदाहरण शिवसेना का वीर सावरकर पर स्टैंण्ड को लेकर है. शिवसेना वीर सावरकर का समर्थन करती आई हैं, तो वहीं कांग्रेस वीर सावरकर के खिलाफ है.

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने साधा शिवसेना पर निशाना

रामदास आठवले ने शिवसेना पर कसा तंज

  • अयोध्या की धरती से रामदास अठावले ने शिवसेना और राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
  • राहुल गांधी की सरकार महाराष्ट्र में 50 दिन भी नहीं चलेगी.
  • शिवसेना-कांग्रेस के विचारधाराओं में समानता नहीं है.
  • महाराष्ट्र की जनता के लिए भाजपा-शिवसेना को साथ आना चाहिए.
  • अजित पवार ने शिवसेना-भाजपा का नुकसान किया है.

महाराष्ट्र की जनता के लिए शिवसेना-भाजपा को गीले शिकवे भूलाकर एक साथ आना चाहिए और सरकार बनानी चाहिए.
- रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री

इसे भी पढ़ें- सीएए विरोध: कांग्रेस ने सड़कों पर दिखाया दम, पुलिस ने लिया हिरासत में

रामदास अठावले ने बताया कि शिवसेना 2 साल के मुख्यमंत्री पद पर सहमत हो चुकी थी, लेकिन भाजपा इसके लिए तैयार नहीं थी. पहले ढाई साल के मुख्यमंत्री पद की जो बात शिवसेना कह रही थी वह गलत है. भाजपा ने ऐसा कभी नहीं कहा था. सरकार बनाने के लिए भाजपा ने झुकना इसलिए स्वीकार नहीं किया, क्योंकि भाजपा को लगता था कि कांग्रेस एक सेक्युलर पार्टी है और शिवसेना हिंदूवादी विचारधारा की पार्टी है. जिससे दोनों एक नहीं हो पाएंगे.

अयोध्या: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले एक दिन के लिए उत्तर प्रदेश आए थे. जहां उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर अपनी राय बताई. रामदास अठावले ने शिवसेना और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि महाराष्ट्र में राहुल गांधी की सरकार 50 दिन भी नहीं चलेगी. दोनों पार्टियों की विचारधारा अलग है और आने वाले समय में हितों के टकराव को लेकर दोनों पार्टियां एक-दूसरे के सामने होगी. जिसका सीधा उदाहरण शिवसेना का वीर सावरकर पर स्टैंण्ड को लेकर है. शिवसेना वीर सावरकर का समर्थन करती आई हैं, तो वहीं कांग्रेस वीर सावरकर के खिलाफ है.

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने साधा शिवसेना पर निशाना

रामदास आठवले ने शिवसेना पर कसा तंज

  • अयोध्या की धरती से रामदास अठावले ने शिवसेना और राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
  • राहुल गांधी की सरकार महाराष्ट्र में 50 दिन भी नहीं चलेगी.
  • शिवसेना-कांग्रेस के विचारधाराओं में समानता नहीं है.
  • महाराष्ट्र की जनता के लिए भाजपा-शिवसेना को साथ आना चाहिए.
  • अजित पवार ने शिवसेना-भाजपा का नुकसान किया है.

महाराष्ट्र की जनता के लिए शिवसेना-भाजपा को गीले शिकवे भूलाकर एक साथ आना चाहिए और सरकार बनानी चाहिए.
- रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री

इसे भी पढ़ें- सीएए विरोध: कांग्रेस ने सड़कों पर दिखाया दम, पुलिस ने लिया हिरासत में

रामदास अठावले ने बताया कि शिवसेना 2 साल के मुख्यमंत्री पद पर सहमत हो चुकी थी, लेकिन भाजपा इसके लिए तैयार नहीं थी. पहले ढाई साल के मुख्यमंत्री पद की जो बात शिवसेना कह रही थी वह गलत है. भाजपा ने ऐसा कभी नहीं कहा था. सरकार बनाने के लिए भाजपा ने झुकना इसलिए स्वीकार नहीं किया, क्योंकि भाजपा को लगता था कि कांग्रेस एक सेक्युलर पार्टी है और शिवसेना हिंदूवादी विचारधारा की पार्टी है. जिससे दोनों एक नहीं हो पाएंगे.

Intro:अयोध्या. भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने के बाद रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले केंद्रीय मंत्री बनें। इस वक़्त वो महाराष्ट्र राज्यसभा सांसद है। लोकसभा चुनाव में एनडीए का समर्थन करने के बाद से उन्हें दोबारा से केंद्रीय मंत्री बनाया गया है।
रामदास अठावले ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान तमाम मुद्दों पर खुलकर करके बात की। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा, भाजपा हमेशा से कांग्रेस को सेक्युलर पार्टी मानकर चलती रही यही कारण था कि, उसे लगा वो शिवसेना हिंदूवादी विचारधारा की पार्टी और इन दोनों का गठबंधन नहीं हो सकता। इसी वजह से बीजेपी ने थोड़ा भी झुकना मुनासिब नहीं समझा, लेकिन एकदम उसके विपरीत हुआ और कांग्रेस के साथ मिलकर शिवसेना ने सरकार बना ली। महाराष्ट्र चुनाव में इस बार गलतियां दोनों तरफ से हुई कुछ चीजें शिवसेना को मान लेनी चाहिए थी, जिससे उनका अस्तित्व बना रहता, लेकिन जिस तरह से वीर सावरकर के नाम पर शिवसेना का स्टैंड क्लियर है और कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी शिवसेना के विपरीत वीर सावरकर का विरोध कर रहे हैं। उससे मुझे लगता है कि गठबंधन 50 दिन से ज्यादा नहीं चल पाएगा और निश्चित तौर पर भाजपा और शिवसेना मिलकर फिर से सरकार बनाएंगे मैं हर तरह से शिवसेना और भाजपा के साथ हूं मैं चाहता हूं कि भाजपा के साथ शिवसेना फिर से मिलकर सरकार बनाएं।
Body:केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि शिवसेना 2 साल के मुख्यमंत्री पद पर सहमत हो चुके थे लेकिन भाजपा तैयार नहीं थी, पहले ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री पद की जो बात शिवसेना कह रही थी वह गलत है। भाजपा ने कभी ऐसा नहीं कहा था। लेकिन बाद में शिवसेना ने 2 साल मुख्यमंत्री बनना स्वीकार कर लिया था, पर यह प्रस्ताव भाजपा को मंजूर नहीं था। मुझे लगता है थोड़ा सा भाजपा की ओर से झुकाव होता तो सरकार शिवसेना और भाजपा की ही बनती लेकिन अजित पवार ने पीछे से जो खेल खेला है। उससे शिवसेना और भाजपा का नुकसान हुआ है भाजपा ने इसलिए भी झुकना स्वीकार नहीं किया। क्योंकि भाजपा को लगता था कांग्रेस एक सेक्युलर पार्टी है और शिवसेना हिंदूवादी विचारधारा की पार्टी है दोनों एक नहीं हो पायेंगे, लेकिन यहां पर भाजपा को नुकसान हुआ, मैं मीडिएशन कर रहा हूं भाजपा को आगे शिवसेना के साथ सरकार बनाने चाहिए, क्योंकि यह विचार से विपरीत जो गठबंधन हुआ है। वह 50 दिन भी नहीं चल पाएगा।Conclusion:आपको बताते चलें कि आज केंद्रीय मंत्री राम दास अठावले का यूपी में एकदिवसीय दौरा था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.