अयोध्या: मध्य प्रदेश सरकार की ओर से पूजा पाठ से जुड़े पुरोहितों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद रामनगरी में रामादल ट्रस्ट ने योगी सरकार से सहायता की मांग की है. ट्रस्ट ने शासन को अवगत कराया गया है कि लाॅकडाउन के चलते पूजा-पाठ के जरिए अपनी आजीविका चलाने वाले पुरोहितों और आचार्यों के लिए संकट की स्थिति है.
लॉकडाउन के दौरान में वैदिक कर्मकांड, मंदिरों और घरों में पूजा पाठ कराने वाले, शहर और ग्रामीण अंचलों के पुरोहितों की आय बंद हो चुकी है. जिन पुरोहितों की आजीविका पूजा पाठ पर आश्रित थी, उनके लिए संकट का दौर है. ऐसे में रामादल ट्रस्ट की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार को उनके के मद में आर्थिक पैकेज की व्यवस्था करने की मांग की गई है.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या के श्रमिक की पंजाब में मौत, प्रेमिका पर हत्या का आरोप
रामादल ट्रस्ट के अध्यक्ष कल्किराम ने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार ने धार्मिक अनुष्ठान और पूजा पाठ से जुड़े पुजारियों के लिए 8 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को भी ऐसा ही निर्णय लेने की आवश्यकता है. कल्किराम ने कहा कि अकेले अयोध्या में 20,000 से अधिक मठ और मंदिर हैं, इसलिए इस व्यवस्था का लागू किया जाना आवश्यक है.