ETV Bharat / state

आधुनिक के साथ पारंपरिक विधि से भी होगा राम मंदिर का निर्माण - राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक

राम मंदिर निर्माण प्रक्रिया को रफ्तार देने और बुनियाद की खुदाई की समीक्षा करने राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे. नृपेंद्र मिश्र ने निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद बैठक की. बैठक में पारंपरिक विधि विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में भी राम मंदिर निर्माण करने की सहमति बनी.

राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक.
राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक.
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 8:15 PM IST

अयोध्याः राम मंदिर निर्माण प्रक्रिया को रफ्तार देने और बुनियाद की खुदाई की समीक्षा करने गुरुवार को राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे. इस दौरान नृपेंद्र मिश्र ने राम जन्मभूमि परिसर में निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद शहर के सर्किट हाउस सभागार में निर्माण से जुड़े कार्यदाई संस्था एल एंड टी के इंजीनियरों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में वर्तमान में कार्य की प्रगति और आगे की योजनाओं पर चर्चा की गई. बैठक में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के तमाम सदस्य भी शामिल रहे.

राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक.

पारंपरिक विधि विशेषज्ञों से लिए जाएगा सुझाव
बैठक के बाद राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण कार्य में क्या प्रगति हुई है इस विषय पर बैठक हुई. उन्होंने कहा कि बैठक में निर्माण कार्य आगे हमें किस दिशा में करना है, इस पर मंथन किया गया. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में जिस तरह से हम आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं, उसी प्रकार पारंपरिक विधि पर भी हम काम करने जा रहे हैं. बुनियाद से लेकर शिखर तक निर्माण कैसा हो, इसके लिए दो पारंपरिक विधि विशेषज्ञों का चयन किया गया है. पद्मभूषण डॉ. नागस्वामी और चेन्नई के एन सुब्रमण्यम का मार्गदर्शन लिया जा रहा है. इनके मार्गदर्शन में भी निर्माण कार्य पर चर्चा की गई है.


बुनियाद की खुदाई का काम 60 फीसदी पूरा
राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि बुनियाद की खुदाई का काम 60 फीसदी पूरा हो चुका है. करीब 12 मीटर गहराई तक कई स्थानों पर खुदाई पूरी हो चुकी है. खुदाई में नीचे मजबूत और अच्छी मिट्टी मिल रही है, जो कि अच्छे संकेत हैं. उन्होंने कहा कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक बुनियाद की खुदाई का काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद बुनियाद को भरने का काम शुरू किया जाएगा. बुनियाद भरने के लिए निर्माण के लिए अधिकृत कंपनियों में एल एंड टी और उनके सहयोगियों द्वारा निर्धारित किए गए निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जाएगा.

दूसरे चरण की बैठक आज होगी
राम जन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, डॉ. अनिल मिश्र के अलावा जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और निर्माण से जुड़े कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे. शुक्रवार को दूसरे चरण में ट्रस्ट के सदस्य मंदिर निर्माण के लिए विस्तृत मंथन करेंगे.

अयोध्याः राम मंदिर निर्माण प्रक्रिया को रफ्तार देने और बुनियाद की खुदाई की समीक्षा करने गुरुवार को राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे. इस दौरान नृपेंद्र मिश्र ने राम जन्मभूमि परिसर में निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद शहर के सर्किट हाउस सभागार में निर्माण से जुड़े कार्यदाई संस्था एल एंड टी के इंजीनियरों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में वर्तमान में कार्य की प्रगति और आगे की योजनाओं पर चर्चा की गई. बैठक में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के तमाम सदस्य भी शामिल रहे.

राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक.

पारंपरिक विधि विशेषज्ञों से लिए जाएगा सुझाव
बैठक के बाद राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण कार्य में क्या प्रगति हुई है इस विषय पर बैठक हुई. उन्होंने कहा कि बैठक में निर्माण कार्य आगे हमें किस दिशा में करना है, इस पर मंथन किया गया. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में जिस तरह से हम आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं, उसी प्रकार पारंपरिक विधि पर भी हम काम करने जा रहे हैं. बुनियाद से लेकर शिखर तक निर्माण कैसा हो, इसके लिए दो पारंपरिक विधि विशेषज्ञों का चयन किया गया है. पद्मभूषण डॉ. नागस्वामी और चेन्नई के एन सुब्रमण्यम का मार्गदर्शन लिया जा रहा है. इनके मार्गदर्शन में भी निर्माण कार्य पर चर्चा की गई है.


बुनियाद की खुदाई का काम 60 फीसदी पूरा
राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि बुनियाद की खुदाई का काम 60 फीसदी पूरा हो चुका है. करीब 12 मीटर गहराई तक कई स्थानों पर खुदाई पूरी हो चुकी है. खुदाई में नीचे मजबूत और अच्छी मिट्टी मिल रही है, जो कि अच्छे संकेत हैं. उन्होंने कहा कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक बुनियाद की खुदाई का काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद बुनियाद को भरने का काम शुरू किया जाएगा. बुनियाद भरने के लिए निर्माण के लिए अधिकृत कंपनियों में एल एंड टी और उनके सहयोगियों द्वारा निर्धारित किए गए निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जाएगा.

दूसरे चरण की बैठक आज होगी
राम जन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, डॉ. अनिल मिश्र के अलावा जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और निर्माण से जुड़े कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे. शुक्रवार को दूसरे चरण में ट्रस्ट के सदस्य मंदिर निर्माण के लिए विस्तृत मंथन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.