अयोध्या: गणतंत्र दिवस के मौके पर पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी अयोध्या पहुंचे. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन की प्रक्रिया जारी है. शीघ्र ही भव्य मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. जल्द ही अयोध्या में मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा.
जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर संप्रदायिक दीवारों को तोड़कर लावारिस लाशों के वारिस बने मोहम्मद शरीफ को सम्मानित किया गया. पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे नीलकंठ तिवारी ने मोहम्मद शरीफ के नेक कार्यों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में ऐसे समाजसेवियों की समाज को बेहद आवश्यकता है.