ETV Bharat / state

विश्व का आठवां अजूबा होगा अयोध्या का राम मंदिरः राम नाईक

अपने तीन दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने श्री राम मंदिर और महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर अपनी राय दी. आप भी जानिए क्या कहा?

पूर्व राज्यपाल राम नाईक
पूर्व राज्यपाल राम नाईक
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 7:48 PM IST

अयोध्याः अपने तीन दिवसीय दौरे पर राम नगरी पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने राम मंदिर के भव्य निर्माण पर प्रसन्नता जाहिर की है. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि श्रीराम मंदिर विश्व का आठवां अजूबा होगा. वहीं, महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

पूर्व राज्यपाल राम नाईक.

मंगलवार को मीडिया से बातचीत करत हुए राम नाईक ने कहा कि जिस तरह से पूरी दुनिया में सात अजूबे हैं. इन अजूबों में सातवां भारत में मौजूद आगरा का ताजमहल है. उसी तरह से अब अयोध्या का भव्य राम मंदिर आठवां अजूबा साबित होगा. अयोध्या में बन रहा भगवान श्री राम का भव्य मंदिर पूरी दुनिया के लिए नजीर साबित होगा. इसकी भव्यता का दर्शन करने के लिए दुनिया के कोने-कोने से लोग अयोध्या आएंगे. इस मंदिर के निर्माण से न सिर्फ अयोध्या को वैश्विक पटल पर एक बड़ी पहचान मिलेगी बल्कि अध्यात्म की दृष्टि से भी यह मंदिर भगवान राम की मर्यादा का बखान करेगा.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या: राम की पैड़ी का एक और वीडियो वायरल, पानी में बाइक चला रहा युवक, देखें VIDEO


महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि 'पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को विधान के अनुसार काम करने की आदत नहीं है. जिस प्रकार से बाला साहब ठाकरे काम करते थे, उसके पीछे उनके कार्यकर्ताओं की शक्ति थी, जो उद्धव ठाकरे के पास नहीं है. राम नाईक ने कहा कि 'पार्टी से 50 विधायक का निकल जाना बड़ी बात है. अगर लड़ना है तो लड़ने की दृष्टि से लड़ना चाहिए. पार्टी के संगठन के पदाधिकारियों से शिवसेना एफिडेविट मांग रही है कि वह पार्टी के साथ हैं या नहीं है बड़ी बात है. जो व्यक्ति आपके संगठन से वर्षों से जुड़ा हुआ है, उससे आप साथ होने का एफिडेविट मांग रहे हैं यह मानसिकता सही नहीं है. जनतंत्र चलाने के लिए जो मानसिकता उद्धव में होनी चाहिए वह उनके पास नहीं है.जिसकी वजह से महाराष्ट्र में सरकार गिर गई

अयोध्याः अपने तीन दिवसीय दौरे पर राम नगरी पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने राम मंदिर के भव्य निर्माण पर प्रसन्नता जाहिर की है. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि श्रीराम मंदिर विश्व का आठवां अजूबा होगा. वहीं, महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

पूर्व राज्यपाल राम नाईक.

मंगलवार को मीडिया से बातचीत करत हुए राम नाईक ने कहा कि जिस तरह से पूरी दुनिया में सात अजूबे हैं. इन अजूबों में सातवां भारत में मौजूद आगरा का ताजमहल है. उसी तरह से अब अयोध्या का भव्य राम मंदिर आठवां अजूबा साबित होगा. अयोध्या में बन रहा भगवान श्री राम का भव्य मंदिर पूरी दुनिया के लिए नजीर साबित होगा. इसकी भव्यता का दर्शन करने के लिए दुनिया के कोने-कोने से लोग अयोध्या आएंगे. इस मंदिर के निर्माण से न सिर्फ अयोध्या को वैश्विक पटल पर एक बड़ी पहचान मिलेगी बल्कि अध्यात्म की दृष्टि से भी यह मंदिर भगवान राम की मर्यादा का बखान करेगा.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या: राम की पैड़ी का एक और वीडियो वायरल, पानी में बाइक चला रहा युवक, देखें VIDEO


महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि 'पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को विधान के अनुसार काम करने की आदत नहीं है. जिस प्रकार से बाला साहब ठाकरे काम करते थे, उसके पीछे उनके कार्यकर्ताओं की शक्ति थी, जो उद्धव ठाकरे के पास नहीं है. राम नाईक ने कहा कि 'पार्टी से 50 विधायक का निकल जाना बड़ी बात है. अगर लड़ना है तो लड़ने की दृष्टि से लड़ना चाहिए. पार्टी के संगठन के पदाधिकारियों से शिवसेना एफिडेविट मांग रही है कि वह पार्टी के साथ हैं या नहीं है बड़ी बात है. जो व्यक्ति आपके संगठन से वर्षों से जुड़ा हुआ है, उससे आप साथ होने का एफिडेविट मांग रहे हैं यह मानसिकता सही नहीं है. जनतंत्र चलाने के लिए जो मानसिकता उद्धव में होनी चाहिए वह उनके पास नहीं है.जिसकी वजह से महाराष्ट्र में सरकार गिर गई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.