अयोध्या: राम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान की शुरुआत शुक्रवार से पूरे देश में होगी. देशभर मे 11 करोड़ से ज्यादा परिवारों तक इस अभियान के जरिए विश्व हिंदू परिषद और उसके सहयोगी संगठन पहुचेंगे. अयोध्या जनपद में 4 सौ स्थानों पर राम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान शुक्रवार से आरंभ होने जा रहा है. मंदिर निर्माण के लिए धनराशि कूपनों के जरिए संग्रह की जाएगी. अयोध्या धाम में कारसेवक पुरम व तोताद्री मठ, फैजाबाद शहर में देवकाली संघ कार्यालय व गुरु नानकपुरा में निधि समर्पण अभियान होगा.
आज से शुरू होगा राम मंदिर के लिए निधि समर्पण का महा अभियान - राम मंदिर के लिए 'निधि समर्पण अभियान' की शुरुआत
अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत राष्ट्रपति की शुभकामना व उनके द्वारा दिए गए समर्पण निधि के साथ पूरे देश में शुक्रवार से होगी. निधि समर्पण अभियान के लिए जगह-जगह कार्यालय खोले जा चुके हैं. इसी कार्यालय से कार्यकर्ता टोलियां बनाकर घर-घर जाएंगे.
अयोध्या: राम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान की शुरुआत शुक्रवार से पूरे देश में होगी. देशभर मे 11 करोड़ से ज्यादा परिवारों तक इस अभियान के जरिए विश्व हिंदू परिषद और उसके सहयोगी संगठन पहुचेंगे. अयोध्या जनपद में 4 सौ स्थानों पर राम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान शुक्रवार से आरंभ होने जा रहा है. मंदिर निर्माण के लिए धनराशि कूपनों के जरिए संग्रह की जाएगी. अयोध्या धाम में कारसेवक पुरम व तोताद्री मठ, फैजाबाद शहर में देवकाली संघ कार्यालय व गुरु नानकपुरा में निधि समर्पण अभियान होगा.