अयोध्या: राम जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर निर्माण की शुरुआत से पहले कुबेर टीले पर अनुष्ठान शुरू किया जा रहा है. 10 जून को कुबेर टीले पर विराजमान भगवान शशांक शेखर का अभिषेक बेहद महत्वपूर्ण है. धर्माचार्य और संतों की मानें तो इस अनुष्ठान के बाद राम मंदिर निर्माण की शुरुआत की जा सकती है.
राम जन्मभूमि परिसर के कुबेर टीला पर विराजमान शशांक शेखर के मंदिर में 10 जून से अनुष्ठान शुरू होगा. इसी के बाद राम मंदिर के ढांचे पर काम शुरू होगा. बताया जा रहा है कि भगवान शशांक शेखर के अभिषेक के बाद 10 जून से ही मंदिर निर्माण के लिए फाउंडेशन बनाने वाली कंपनी लार्सन एंड टर्बो (एल एंड टी) काम की शुरुआत करेगी.
भगवान राम ने लंका पर विजय प्राप्त से पहले भगवान रामेश्वर की स्थापना के बाद यहां अभिषेक किया था. बताया जाता है कि लंका विजय से पहले जैसे श्रीराम ने भगवान शिव की आराधना की थी, उसी तरह राम जन्मभूमि परिसर में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण से पहले महादेव की आराधना की जानी है.
-महंत कमल नयन दास, वरिष्ठ सदस्य, राम जन्मभूमि न्यास