अयोध्या: राम नगरी में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के साथ ही मंदिर के शिखर को तैयार करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. भगवान राम के मंदिर के मुख्य शिखर पर स्थापित होने वाली 44 फीट की धर्म ध्वजा सोमवार की दोपहर रामनगरी अयोध्या पहुंच गई है. धर्मनगरी अयोध्या से लगभग 1400 किलोमीटर दूर अहमदाबाद से सड़क मार्ग के जरिए अयोध्या पहुंची शिखर पताका को राम जन्मभूमि परिसर के अंदर पहुंचा दिया गया है.
इसके अलावा राम जन्मभूमि परिसर के बाहर परकोटे के अंदर और बाहर बनने वाले छोटे मंदिरों पर भी लगने वाली पताका अहमदाबाद से बनाकर एक ट्रक के जरिए अयोध्या पहुंची है. मंदिर का शिखर बनकर तैयार होते ही इन्हें स्थापित कर दिया जाएगा. भगवान राम के मंदिर का शिखर 161 फीट ऊंचा है. जिसके ऊपर 44 फीट ऊंचे दंड में यह विशालकाय धर्म ध्वजा लगाई जाएगी. कुल मिलाकर जमीन तल से लगभग 220 फीट ऊपर यह ध्वजा लहराएगी.
जिसे अयोध्या के किसी भी कोने में मौजूद राम भक्त श्रद्धालु इस ध्वजा का दर्शन कर इस बात का अंदाजा लगा सकेगा कि मंदिर किस दिशा में है. भगवान राम के मंदिर का निर्माण करा रही लार्सन एंड टर्बो ने यह ध्वजा गुजरात की एक कंपनी अंबिका इंजीनियर वर्क्स से बनवाई है. जो सात महीने में बनकर तैयार हुई है. जिसे पूरी सुरक्षा के साथ अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचा दिया गया है. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के उद्घाटन के साथ ही यह ध्वजा लहराती दिखाई देगी.
ये भी पढ़ेंः 161 फीट ऊंचे राम मंदिर में लहराएगा 44 फीट का ध्वजस्तंभ, 5500 किग्रा. वजन