अयोध्या: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अयोध्या पहुंचकर राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया है. इससे पूर्व उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन किए थे. इसके बाद राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन करने के साथ उन्होंने भगवान रामलला की आरती उतारी है. राम जन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूजन अर्चन कराया और उसके बाद उन्हें प्रसाद भी दिया. सीएम योगी ने हनुमान जी की आरती उतारी और संतों से मुलाकात की. सीएम योगी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बैठक भी करेंगे.
पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमानीगंज जलकर परिसर, पुलिस कंट्रोल रूम, लता मंगेशकर चौक और नगर निगम द्वारा बनवाए जा रहे टेंट सिटी का निरीक्षण किया है. इस दौरान राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे निर्माण कार्य की भी मुख्यमंत्री ने समीक्षा की. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मुख्यमंत्री को अभी तक की कार्य प्रगति से अवगत कराया है. इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर का भोजन करने के बाद सर्किट हाउस में वन विभाग द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कर चुके हैं. जिले के विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि आयोजन से पहले यह एक बड़ी बैठक है. इसमें सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जाना है. सीएम योगी के साथ प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: देश के पहले प्रोफेसर, जो प्राण प्रतिष्ठा में पूजन कराएंगे; दर्पण टूटते ही होंगे रामलला के दर्शन
यह भी पढ़ें: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: प्रोग्राम के दौरान घरों में टीवी के सामने जलेंगे दीपक और अगरबत्ती