अयोध्या: सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद पर सुनवाई पूरी होने के बाद राम नगरी के कई धार्मिक स्थलों पर राम मंदिर निर्माण को लेकर अनुष्ठान किया जा रहा है. इसी क्रम में नंदीग्राम के मंदिरों में पूजा पाठ और राम नाम संकीर्तन चल रहा है. वहीं भरतकुंड मंदिर में ऋषिराज भरत को रामकथा सुनाई जा रही है.
राम मंदिर निर्माण को लेकर किया जा रहा अनुष्ठान
नंदीग्राम के राम जानकी मंदिर में अखंड राम नाम संकीर्तन चल रहा है. वहीं राम-भरत मिलाप मंदिर में राम नाम संकीर्तन के साथ रामकथा का आयोजन किया जा रहा है. यह रामकथा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होने तक जारी रहेगी. ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान रामकथा व्यास सचेंद्र महाराज ने बताया कि राम भरत मिलाप मंदिर में रामकथा का आयोजन क्षेत्र वासियों के संकल्प से हो रहा है.
जब तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू नहीं होता तब तक नंदीग्राम में ऋषिराज भरत को रामकथा सुनाई जाती रहेगी. मंदिर परिसर के संपूर्ण क्षेत्र को नंदीग्राम के नाम से जाना जाता है. बता दें कि मंदिर विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है. इसके बाद अब अयोध्या के मंदिरों में विशेष धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं. नंदीग्राम स्थित राम भरत मिलाप अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में से एक है.
इसे भी पढ़ें:- अयोध्या मामला: कोर्ट के फैसले के इंतजार में संत समाज, काशी में शुरू हुआ अखंड कीर्तन और पाठ
इसी जगह पर भरत ने की थी राम के अयोध्या आने की प्रतीक्षा
माना जाता है कि यह वही स्थल है, जहां ऋषिराज भरत ने राम के 14 वर्ष के वनवास के दौरान ऋषि के रूप में राम के अयोध्या वापस आने की प्रतीक्षा की थी. जब तक लंका पर विजय प्राप्त कर राम वापस अयोध्या नहीं लौटे तब तक ऋषिराज भरत तपस्वी बनकर इसी स्थान पर रहे. इसके चलते इस स्थल को तपोभूमि भी माना जाता है. क्षेत्रवासियों का मानना है कि भरत को राम कथा सुनाने से उनकी मनोकामना पूर्ण होगी. इससे अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा.