अयोध्या: धर्म नगरी के कारसेवकपुरम कार्यशाला परिसर स्थित राम जन्मभूमि के कार्यालय में राम जन्मभूमि परिसर की स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक गुरुवार की दोपहर हुई. बैठक में एडीजी सुरक्षा के. एस. प्रताप, पीयूष मोर्डिया एडीजी जोन सहित सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विभागों वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. करीब 2 घंटे से अधिक समय तक चली. इस मैराथन बैठक में राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को और चाक चौबंद करने के साथ ही जनवरी 2024 में प्रस्तावित भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में परिवर्तन को लेकर विचार विमर्श हुआ.
इसे भी पढ़े-राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ी, SSF की पहली बटालियन पहुंची अयोध्या
सुरक्षा में एसएसएफ की तैनाती पर हुआ मंथन: बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए एडीजी सुरक्षा के एस प्रताप ने बताया कि राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को लेकर स्थाई सुरक्षा समिति की यह बैठक हर 3 महीने पर होती है. जिसमें परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी अधिकारी विचार विमर्श करते हैं. आज की बैठक में आगामी दिनों में अयोध्या में बढ़ने वाली श्रद्धालुओं की संख्या की दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त किए जाने पर चर्चा हुई है. अयोध्या के स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ साथ एसएसएफ भी इस कार्य में जुटकर लगेंगे. इसके अतिरिक्त परिसर की सुरक्षा के लिए मंगाई गई एसएसएफ की बटालियन की किन स्थानों पर नियुक्ति की जाएगी, इस पर विचार विमर्श हुआ है. बताते चलें कि इस बैठक में सिविल पुलिस सीआरपीएफ पैक सहित गोपनीय विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे.
यह भी पढ़े- राम जन्मभूमि अस्थाई सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया फैसला, मंदिर परिसर की सुरक्षा से नहीं होगा समझौता