ETV Bharat / state

लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं पर हुई लाठीचार्ज के खिलाफ अयोध्या में प्रदर्शन

लखनऊ में JEE और NEET का विरोध कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का शुक्रवार को अयोध्या में विरोध किया गया. इस दौरान सपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार के विरोध में नारे लगाए.

author img

By

Published : Aug 28, 2020, 8:38 PM IST

etv bharat
सपा का प्रदर्शन

अयोध्या: लखनऊ में NEET और JEE परीक्षा का विरोध कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज का जिले में समाजवादी युवा मोर्चा ने विरोध किया. जिला समाजवादी कार्यालय के बाहर बैठे सपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में नारे लगाए. उन्होंने युवकों पर लाठीचार्ज के मामले में पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

कोरोना काल में नीट और जेईई परीक्षा का समाजवादी युवा मोर्चा की ओर से विरोध किया जा रहा है. लखनऊ में इन परीक्षाओं का विरोध कर रहे समाजवादी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया था. पुलिस की इस कार्रवाई का अयोध्या में विरोध किया जा रहा है. शुक्रवार को सपा जिला कार्यालय के बाहर बैठे समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में नारे लगाए.

उन्होंने आरोप लगाया कि शासन की ओर से उनके विरोध को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से संपूर्ण विश्व पीड़ित है. ऐसे में NEET और JEE परीक्षा करा कर छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का कार्य किया जा रहा है, जिसका सपा युवा मोर्चा विरोध करती है.

समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना जैसी गंभीर बीमारी के दौरान छात्रों, नौजवानों और किसानों की समस्याओं को अनदेखा कर रही है. जेईई और नीट परीक्षा कोरोना काल में कराना छात्रों के हित में नहीं है. इसके विरोध में लखनऊ में समाजवादी नौजवानों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया. इस विरोध को दबाने के लिए शासन द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया. यह निंदनीय है. ऐसा करने वाले पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई करने की आवश्यकता है.

वहीं विरोध के बाद ज्ञापन के माध्यम से सपा युवजन सभा ने किसानों की यूरिया खाद की समस्या के समाधान करने की भी मांग की. उन्होंने सिटी मैजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों को राशन और पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराने, आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को हो रहे नुकसान का मुआवजा देने की मांग की.

अयोध्या: लखनऊ में NEET और JEE परीक्षा का विरोध कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज का जिले में समाजवादी युवा मोर्चा ने विरोध किया. जिला समाजवादी कार्यालय के बाहर बैठे सपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में नारे लगाए. उन्होंने युवकों पर लाठीचार्ज के मामले में पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

कोरोना काल में नीट और जेईई परीक्षा का समाजवादी युवा मोर्चा की ओर से विरोध किया जा रहा है. लखनऊ में इन परीक्षाओं का विरोध कर रहे समाजवादी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया था. पुलिस की इस कार्रवाई का अयोध्या में विरोध किया जा रहा है. शुक्रवार को सपा जिला कार्यालय के बाहर बैठे समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में नारे लगाए.

उन्होंने आरोप लगाया कि शासन की ओर से उनके विरोध को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से संपूर्ण विश्व पीड़ित है. ऐसे में NEET और JEE परीक्षा करा कर छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का कार्य किया जा रहा है, जिसका सपा युवा मोर्चा विरोध करती है.

समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना जैसी गंभीर बीमारी के दौरान छात्रों, नौजवानों और किसानों की समस्याओं को अनदेखा कर रही है. जेईई और नीट परीक्षा कोरोना काल में कराना छात्रों के हित में नहीं है. इसके विरोध में लखनऊ में समाजवादी नौजवानों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया. इस विरोध को दबाने के लिए शासन द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया. यह निंदनीय है. ऐसा करने वाले पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई करने की आवश्यकता है.

वहीं विरोध के बाद ज्ञापन के माध्यम से सपा युवजन सभा ने किसानों की यूरिया खाद की समस्या के समाधान करने की भी मांग की. उन्होंने सिटी मैजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों को राशन और पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराने, आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को हो रहे नुकसान का मुआवजा देने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.