ETV Bharat / state

Shri Ram Janmotsav 2023 : रामनवमी पर श्री राम जन्म महोत्सव समिति के जरिए आयोजित होंगे कार्यक्रम - अयोध्या की खबरें

अयोध्या में इस वर्ष रामनवमी पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट श्री राम जन्म महोत्सव समिति के जरिए कार्यक्रमों की विस्तृत श्रृंखला आयोजित करेगी.

etv bharat
कौशांबी थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 7:43 PM IST

अयोध्याः श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्रीराम जन्म महोत्सव समिति बनाकर आगामी नवसंवत्सर और श्रीराम नवमी पर नौ दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी. इसकी प्रथम बैठक शुक्रवार को श्री हनुमत निवास के महंत मिथिलेश नंदिनी शरण की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय की उपस्थिति में श्रीराम कथा संग्रहालय में आयोजित हुई.

आगामी श्रीराम जन्मोत्सव पर्व पर अयोध्या में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को गति देने के लिए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक धार्मिक तथा खेलों में रुचि रखने वाले लोगों को इससे जोड़कर एक व्यापक कार्य योजना तैयार की जा रही है. इस नव दिवसीय राम महोत्सव में श्रीराम कोट की परिक्रमा के अलावा प्राचीन और परंपरागत भारतीय खेलों का आयोजन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी होगा.

इसके अलावा स्थानीय लोक कलाओं से जुड़े स्थानीय कलाकारों को महत्व देकर उनकी प्रतिभा को समाज के सन्मुख लाया जायेगा. बैठक में डॉ. अनिल मिश्रा महंत गिरीश पति त्रिपाठी महानगर संघ चालक डॉक्टर विक्रम पांडेय, वरिष्ठ प्रचारक गोपाल जी, पार्षद पुजारी रमेश दास, शरद शर्मा, आशीष मिश्रा, सुमधुर, रवि तिवारी, सरदार चरणजीत सिंह ,विजय सिंह, राम सजीवन मिश्र सुधाकर पांडे आदि प्रमुख गणमान्य उपस्थित रहे.

कब है रामनवमी?
हर वर्ष हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि रामनवमी के रूप में मनायी जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीराम का जन्म इसी दिन हुआ था. नवमी तिथि को ही राम जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 30 मार्च को है. हिंदू धर्म के लोग इस पर्व को धूमधाम से मनाते हैं.

पढ़ेंः अयोध्या राम मंदिर निर्माण की तस्वीरें आई सामने, आप भी देखें

अयोध्याः श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्रीराम जन्म महोत्सव समिति बनाकर आगामी नवसंवत्सर और श्रीराम नवमी पर नौ दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी. इसकी प्रथम बैठक शुक्रवार को श्री हनुमत निवास के महंत मिथिलेश नंदिनी शरण की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय की उपस्थिति में श्रीराम कथा संग्रहालय में आयोजित हुई.

आगामी श्रीराम जन्मोत्सव पर्व पर अयोध्या में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को गति देने के लिए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक धार्मिक तथा खेलों में रुचि रखने वाले लोगों को इससे जोड़कर एक व्यापक कार्य योजना तैयार की जा रही है. इस नव दिवसीय राम महोत्सव में श्रीराम कोट की परिक्रमा के अलावा प्राचीन और परंपरागत भारतीय खेलों का आयोजन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी होगा.

इसके अलावा स्थानीय लोक कलाओं से जुड़े स्थानीय कलाकारों को महत्व देकर उनकी प्रतिभा को समाज के सन्मुख लाया जायेगा. बैठक में डॉ. अनिल मिश्रा महंत गिरीश पति त्रिपाठी महानगर संघ चालक डॉक्टर विक्रम पांडेय, वरिष्ठ प्रचारक गोपाल जी, पार्षद पुजारी रमेश दास, शरद शर्मा, आशीष मिश्रा, सुमधुर, रवि तिवारी, सरदार चरणजीत सिंह ,विजय सिंह, राम सजीवन मिश्र सुधाकर पांडे आदि प्रमुख गणमान्य उपस्थित रहे.

कब है रामनवमी?
हर वर्ष हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि रामनवमी के रूप में मनायी जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीराम का जन्म इसी दिन हुआ था. नवमी तिथि को ही राम जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 30 मार्च को है. हिंदू धर्म के लोग इस पर्व को धूमधाम से मनाते हैं.

पढ़ेंः अयोध्या राम मंदिर निर्माण की तस्वीरें आई सामने, आप भी देखें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.