अयोध्या: कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए भारतवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर एकजुटता का परिचय दिया है. यही कारण है कि उम्र की अंतिम घड़ियां गिन रहे सजायाफ्ता कैदी भी इस भयावह बीमारी को लेकर चिंतित हैं. अयोध्या मंडल कारागार में फांसी की सजा पाए कैदी ने कोरोना जैसी भयावह बीमारी पर भोजपुरी में गीत लिखा है. गीत पूरा करने के बाद कैदी ने जेल अधीक्षक बृजेश कुमार और कर्मचारियों के सामने ढोलक की थाप, सुर और ताल के साथ गीत की प्रस्तुति दी. गीत की लाइन यहां से शुरू होती है... ‘मिले खातिर जिन बेकरार केहू होला… कोरोना में लोगवा बीमार खूब होला’.
आपको बता दें कोरोना पर अयोध्या मंडल कारागार में यह गीत फांसी की सजा पाए कैदी रामगोपाल सैनी ने लिखा है. सैनी को हत्या का दोषी पाए जाने पर फांसी की सजा सुनाई गई है. अयोध्या मंडल कारागार में वह अपनी मौत का इंतजार कर रहा है. रामगोपाल एक परिवार के 4 सदस्यों की हत्या करने के मामले में दोषी सिद्ध हुआ है. इसके बाद अदालत ने रामगोपाल को मौत की सजा सुनाई है. कोर्ट के फैसले के विरुद्ध रामगोपाल ने हाईकोर्ट में अपील की है.
संगीन जुर्म में रामगोपाल को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद उसे कोर्ट से राहत मिलने के आसार कम हैं. रामगोपाल वैश्विक महामारी को लेकर चिंतित है. इसी वजह से रामगोपाल ने जेल में गीत की रचना कर डाली.
इसे भी पढ़ें- कोरोना का कहर: KGMU में 52 मेडिकल स्टाफ हुए क्वारंटाइन, मचा हड़कंप