अयोध्या: राम नगरी में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब मंदिर के पुजारी भी इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के सहायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब इस मंदिर के एक और सहायक पुजारी की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है.
अयोध्या में इस समय कोरोना एक्टिव केस की संख्या 382 है. 3 अगस्त को आई जांच रिपोर्ट में उदासीन आश्रम का एक सहायक पुजारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद मठ के अन्य संतों, पुजारियों और सेवादारों में कोरोना संक्रमण का खतरा है.
आपको बता दें कि इससे पहले रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के सहायक पुजारी कोरोना पाॅजिटिव पाए जा चुके हैं. आचार्य सत्येंद्र आज का भी कोरोना वायरस टेस्ट हो चुका है. आचार्य सत्येंद्र दास के आवास गोपाल मंदिर पर उनके सहायक पुजारी के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. आचार्य सत्येंद्र दास भी राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, वे क्वारंटाइन हैं.