ETV Bharat / state

दिल्ली से अयोध्या पहुंची यात्रा, जानें क्या बोले क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष - अयोध्या में राम मंदिर निर्माण

यूपी के अयोध्या में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा राजेंद्र सिंह रविवार शाम दिल्ली से अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर निर्माण के दौरान जमीन धंसने पर कहा कि कुल के लोगों द्वारा भूमि पूजन नहीं किया गया. इसलिए यह हादसा हुआ.

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा राजेंद्र सिंह
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा राजेंद्र सिंह
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 11:05 PM IST

अयोध्याः खुद को भगवान श्रीराम के वंशज बताने वाले और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा राजेंद्र सिंह रविवार शाम दिल्ली से अयोध्या पहुंचे. यहां श्रीराम मंदिर निर्माण के दौरान जमीन अंदर धंसने को लेकर उन्होंने कहा कि श्रीराम के कुल के वंशज द्वारा भूमि पूजन न कराने के चलते यह हादसा हुआ है.

क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

दिल्ली से अयोध्या पहुंची यात्रा
बता दें कि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा राजेंद्र सिंह दो दिन पहले दिल्ली से केसरिया यात्रा लेकर निकले थे. रविवार को वह जनपद पहुंचे. इस दौरान अयोध्या के प्रवेश द्वार पर उनका भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने हाथी घोड़े के साथ नगर में प्रवेश किया. इसके बाद उन्होंने भगवान श्रीराम के दर्शन किये. इस दौरान बड़ी संख्या में क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

कुल के लोगों से कराया जाए भूमि पूजनः राजेंद्र सिंह
राजा राजेंद्र सिंह ने कहा कि रामजन्म भूमि परिसर क्षत्रिय समाज की पुश्तैनी संपत्ति है. इसके लिए दो लाख वर्ष पुरानी वंशावली सुप्रीम कोर्ट में भी पेश की थी. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के दौरान जमीन नीचे धंस रही है. इसका कारण उन्होंने श्रीराम के कुल के व्यक्ति द्वारा भूमि पूजन न कराना बताया. उन्होंने कहा कि कुल का होने के नाते उनसे भूमि पूजन कराना चाहिए तभी निर्माण कार्य तेज गति से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि यह मंदिर क्षत्रियों का है.

अयोध्याः खुद को भगवान श्रीराम के वंशज बताने वाले और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा राजेंद्र सिंह रविवार शाम दिल्ली से अयोध्या पहुंचे. यहां श्रीराम मंदिर निर्माण के दौरान जमीन अंदर धंसने को लेकर उन्होंने कहा कि श्रीराम के कुल के वंशज द्वारा भूमि पूजन न कराने के चलते यह हादसा हुआ है.

क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

दिल्ली से अयोध्या पहुंची यात्रा
बता दें कि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा राजेंद्र सिंह दो दिन पहले दिल्ली से केसरिया यात्रा लेकर निकले थे. रविवार को वह जनपद पहुंचे. इस दौरान अयोध्या के प्रवेश द्वार पर उनका भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने हाथी घोड़े के साथ नगर में प्रवेश किया. इसके बाद उन्होंने भगवान श्रीराम के दर्शन किये. इस दौरान बड़ी संख्या में क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

कुल के लोगों से कराया जाए भूमि पूजनः राजेंद्र सिंह
राजा राजेंद्र सिंह ने कहा कि रामजन्म भूमि परिसर क्षत्रिय समाज की पुश्तैनी संपत्ति है. इसके लिए दो लाख वर्ष पुरानी वंशावली सुप्रीम कोर्ट में भी पेश की थी. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के दौरान जमीन नीचे धंस रही है. इसका कारण उन्होंने श्रीराम के कुल के व्यक्ति द्वारा भूमि पूजन न कराना बताया. उन्होंने कहा कि कुल का होने के नाते उनसे भूमि पूजन कराना चाहिए तभी निर्माण कार्य तेज गति से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि यह मंदिर क्षत्रियों का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.