अयोध्या: जिले में राम की पैड़ी पर दीपोत्सव की तैयारियां अंतिम दौर पर हैं. इस बार कुल 4 लाख 55 हजार दीये लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इस तैयारी को पूरा करने के लिए डॉ. राम लोहिया अवध विश्वविद्यालय की ओर से मिट्टी के दीये लगाने का काम किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के करीब 5,500 वालंटियर और अन्य महाविद्यालयों के करीब डेढ़ हजार वालंटियर इस दीपोत्सव को अंजाम देने में लगे हुए हैं.
दीपोत्सव की तैयारियां अंतिम दौर पर
दीपावली त्योहार के चलते हर तरफ दीपावली की तैयारी बड़े ही धूम-धाम से की जा रही है. वहीं इस बार जिले में स्थित राम की पैड़ी पर अवध विश्वविद्यालय ने कुल 4 लाख 55 हजार दीये लगाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए राम की पैड़ी पर अवध विश्वविद्यालय को कुल 12 घाट उपलब्ध कराए गए हैं. इन सभी घाटों पर मिट्टी के दीयों की संख्या विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित की गई है.
पिछली बार पैड़ी पर 3 लाख 21 हजार दीये जलाकर रिकॉर्ड बनाया गया था. इस बार पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी जोर-शोर पर है, जिसके लिए अवध विश्वविद्यालय के वालंटियर काम में जुट गए हैं. राम की पैड़ी पर दीये सजाने का काम अंतिम दौर पर है.
राम की पैड़ी के इन घाटों पर लगेंगे हजारों दीये
- लक्ष्मण घाट- 55,000
- वैदेही घाट- 30,000
- श्रीराम घाट- 40,000
- दशरथ घाट- 50,000
- भरत घाट - 25,000
- शत्रुघ्न घाट- 25,000
- उमा, नागेश्वर और मांडवी घाट- 50,000
- श्रुति कीर्ति घाट- 40,000
- कैकेई घाट- 25,000
- कौशल्या घाट- 60,000
- सुमित्रा घाट- 25,000
- उर्मिला घाट- 30,000
इसे भी पढ़ें- अयोध्या: 'रन फॉर आस्था' के आयोजन से दीपोत्सव का होगा आगाज
जिला प्रशासन की तरफ से 12 घाट उपलब्ध कराए गए हैं. विश्वविद्यालय की टीम की मदद से दीये लगाने का काम चल रहा है.
-आर.एन. राय, मुख्य कुलानुशासक, डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय