अयोध्या: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा है. पत्र के जरिए उन्होंने नागरिकता संशोधन बिल पास किए जाने पर उसका स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने राम मंदिर के लिए कानून बनाने की मांग की है.
प्रवीण तोगड़िया के पत्र के मुख्य बिंदू
- हम नागरिकता संशोधन बिल का स्वागत और सरकार का अभिनंदन करते हैं.
- एएचपी लंबे समय से इस बिल की मांग कर रही थी.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या: कचहरी सीरियल बम ब्लास्ट मामले में फैसला सुरक्षित, 20 दिसंबर को आएगा फैसला
- पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में पीड़ित हिंदूओं और अन्य गैर मुस्लिमों को न्याय, सम्मान मिलेगा.
- पुनर्विचार याचिकाओं में राम मंदिर का मामला लटक रहा है.
- सरकार राम मंदिर के लिए भी कानून बनाए.