ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन से पहले चले कुम्हारों के चाक, दीये रोशन होने से मिलेगा सहारा - मिट्टी के दीये

5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. वहीं अयोध्या नगरी में सौहार्द और प्रसन्नता फैलाने के लिए कुम्हारों को दीये बनाने का ऑर्डर दिया गया है. इससे कुम्हारों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है.

कुम्हार.
कुम्हार.
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 9:49 PM IST

Updated : Aug 4, 2020, 7:51 AM IST

अयोध्या: राम मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या में उत्सव का माहौल है. 5 अगस्त को पीएम मोदी के आगमन को लेकर राम नगरी और उसके आसपास के जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है. वहीं बारिश के महीने में भी कुम्हारों के चाक घूम रहे हैं. दरअसल, वैश्विक महामारी के प्रकोप के चलते कुम्हारों की चाक जाम सी हो गई थी, लेकिन पिछले 4 महीने से अधिक वक्त के समय में यह पहला मौका है. जब कुम्हारों को बड़ी संख्या में दीये बनाने का ऑर्डर मिला है.

जानकारी देते कुम्हार.

भूमि पूजन से पहले अयोध्या में दिवाली
भगवान राम के जन्म स्थान पर राम मंदिर निर्माण की शुरुआत होने से पहले अयोध्या में दीपोत्सव जैसा नजारा देखने को मिलेगा. अयोध्या-फैजाबाद जुड़वा शहरों के सभी प्रमुख मठ मंदिरों, धार्मिक स्थल, चौराहों पर दिए जलाए जाएंगे. हर वर्ष दीपावली से ठीक 1 दिन पहले अयोध्या में डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय को दीपोत्सव में दिए जलाने की जिम्मेदारी दी जाती थी. इस बार राम जन्मभूमि पर बनने वाले मंदिर के भूमि पूजन के दौरान अयोध्या को सजाने की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय को मिली है. अवध विश्वविद्यालय करीब 3 लाख दीये जलाने की योजना बना रहा है. इसके लिए 50 से अधिक स्थलों को चयनित किया गया है.

कुम्हारों को दीये बनाने का ऑर्डर
अयोध्या नगरी को दीपों से सजाने के लिए बड़ी संख्या में कुम्हारों को दीया बनाने का ऑर्डर मिला है. लंबे समय से आर्थिक तंगी के दौर से जूझ रहे कुम्हारों के लिए यह किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है. अयोध्या के कुम्हारों का कहना है कि दीपोत्सव के आयोजन से आर्थिक तंगी से जूझ रहे उनके परिवार को सहारा मिलने जा रहा है. मौसम अगर साथ देता है तो अच्छी कमाई होने की उम्मीद है. भगवान के मंदिर बनने और दीयों से चौखट रोशन करने की योजना उनके लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है. राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर बड़ी संख्या में मिट्टी के दीयों का आर्डर मिलने से अयोध्या के कुम्हारों में खुशी है. अयोध्या शहर से सटे कुम्हरटोलिया गांव में मिट्टी के दीये बनाने का काम चल रहा है. गांव के करीब 50 कुम्हारों को इस काम की जिम्मेदारी दी गई है.

कुम्हारों के परिवार को औसत 5 हजार दीये बनाने का ऑर्डर दिया गया है. कुम्हार अनंतराम ने बताया कि यह पहला मौका है, जब बारिश के मौसम में इतनी बड़ी मात्रा में दीये बनाने का ऑर्डर मिला है. वहीं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुरुआत से पहले चारों तरफ सौहार्द और प्रसन्नता का माहौल है.

इसे भी पढ़ें- राम मंदिर भूमि पूजन: हनुमानगढ़ी में निशान पूजन के बाद शुरू होगा कार्यक्रम

अयोध्या: राम मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या में उत्सव का माहौल है. 5 अगस्त को पीएम मोदी के आगमन को लेकर राम नगरी और उसके आसपास के जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है. वहीं बारिश के महीने में भी कुम्हारों के चाक घूम रहे हैं. दरअसल, वैश्विक महामारी के प्रकोप के चलते कुम्हारों की चाक जाम सी हो गई थी, लेकिन पिछले 4 महीने से अधिक वक्त के समय में यह पहला मौका है. जब कुम्हारों को बड़ी संख्या में दीये बनाने का ऑर्डर मिला है.

जानकारी देते कुम्हार.

भूमि पूजन से पहले अयोध्या में दिवाली
भगवान राम के जन्म स्थान पर राम मंदिर निर्माण की शुरुआत होने से पहले अयोध्या में दीपोत्सव जैसा नजारा देखने को मिलेगा. अयोध्या-फैजाबाद जुड़वा शहरों के सभी प्रमुख मठ मंदिरों, धार्मिक स्थल, चौराहों पर दिए जलाए जाएंगे. हर वर्ष दीपावली से ठीक 1 दिन पहले अयोध्या में डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय को दीपोत्सव में दिए जलाने की जिम्मेदारी दी जाती थी. इस बार राम जन्मभूमि पर बनने वाले मंदिर के भूमि पूजन के दौरान अयोध्या को सजाने की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय को मिली है. अवध विश्वविद्यालय करीब 3 लाख दीये जलाने की योजना बना रहा है. इसके लिए 50 से अधिक स्थलों को चयनित किया गया है.

कुम्हारों को दीये बनाने का ऑर्डर
अयोध्या नगरी को दीपों से सजाने के लिए बड़ी संख्या में कुम्हारों को दीया बनाने का ऑर्डर मिला है. लंबे समय से आर्थिक तंगी के दौर से जूझ रहे कुम्हारों के लिए यह किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है. अयोध्या के कुम्हारों का कहना है कि दीपोत्सव के आयोजन से आर्थिक तंगी से जूझ रहे उनके परिवार को सहारा मिलने जा रहा है. मौसम अगर साथ देता है तो अच्छी कमाई होने की उम्मीद है. भगवान के मंदिर बनने और दीयों से चौखट रोशन करने की योजना उनके लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है. राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर बड़ी संख्या में मिट्टी के दीयों का आर्डर मिलने से अयोध्या के कुम्हारों में खुशी है. अयोध्या शहर से सटे कुम्हरटोलिया गांव में मिट्टी के दीये बनाने का काम चल रहा है. गांव के करीब 50 कुम्हारों को इस काम की जिम्मेदारी दी गई है.

कुम्हारों के परिवार को औसत 5 हजार दीये बनाने का ऑर्डर दिया गया है. कुम्हार अनंतराम ने बताया कि यह पहला मौका है, जब बारिश के मौसम में इतनी बड़ी मात्रा में दीये बनाने का ऑर्डर मिला है. वहीं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुरुआत से पहले चारों तरफ सौहार्द और प्रसन्नता का माहौल है.

इसे भी पढ़ें- राम मंदिर भूमि पूजन: हनुमानगढ़ी में निशान पूजन के बाद शुरू होगा कार्यक्रम

Last Updated : Aug 4, 2020, 7:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.