ETV Bharat / state

अब नहीं काटनी पड़ेगी झुग्गियों में जिंदगी, पीएम आवास पाकर खिले गरीबों के चेहरे

केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना (प्रधानमंत्री आवास योजना) का लाभ पाने वाले यह वह पात्र व्यक्ति हैं जिनके सर पर अभी तक छत नहीं थी. ये सभी झुग्गी झोपड़ी में यह रहते थे. इनमें से तमाम लोग तो ऐसे हैं जिनके मकान बरसात में गिर चुके हैं. इस योजना का लाभ मिलने से इनके सर पर छत पड़ गई है.

अयोध्या नगर निगम में आयोजित हुआ कार्यक्रम
अयोध्या नगर निगम में आयोजित हुआ कार्यक्रम
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 9:17 PM IST

अयोध्याः गरीब और असहाय लोगों को छत देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत सोमवार को जिले में 3181 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए. प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में नगर निगम अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के साथ नगर आयुक्त विशाल सिंह और एडीएम प्रशासन संतोष सिंह मौजूद रहे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थियों के अतिरिक्त नगर निगम के पार्षद भी मौजूद रहे.


कार्यक्रम के दौरान 3181 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए.1744 लोगों को पहली किस्त 745 लोगों को दूसरी क़िस्त व 690 लोगों को तीसरी अंतिम किस्त खाते में ट्रांसफर की गई.अब तक अयोध्या नगर निगम में 690 मकान प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के अंतर्गत बन चुके हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री सुनिधि योजना के तहत नगर निगम ने ठेला व पटरी दुकानदारों को 640 लोगों के सापेक्ष 740 पटरी दुकानदारों को ऋण प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया.

केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ पाने वाले यह वह पात्र व्यक्ति हैं जिनके सर पर अभी तक छत नहीं थी और झुग्गी झोपड़ी में यह रहते थे. इनमें से तमाम लोग तो ऐसे हैं जिनके मकान बरसात में गिर चुके हैं. इस योजना का लाभ मिलने से इनके सर पर छत पड़ गई है.

अयोध्या नगर निगम में आयोजित हुआ कार्यक्रम

सीएम से बात कर गदगद हुई बाराबंकी की मंजू

जन्माष्टमी के दिन सीएम योगी ने सूबे के तकरीबन 3 लाख गरीबों को आवास का तोहफा दिया है. यही नहीं सीएम योगी ने तमाम लाभार्थियों से बात भी की .बाराबंकी की मंजू को भी सीएम से बात करने का सौभाग्य मिला. मंजू जी कैसी हैं आप, ये शब्द सुनकर तो मानो मंजू की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. दरअसल, परिवार के साथ झोपड़ी में गुजर बसर करने वाली मंजू को पीएम शहरी आवास योजना का लाभ मिला है.


नगर कोतवाली के बड़ेल की रहने वाली ये हैं मंजू.पति मेहनत मजदूरी करके किसी तरह परिवार का पेट पालते हैं ऐसे में घर बनवाना इनके लिए किसी सपने से कम नही था लेकिन सरकार की इस योजना ने इनके सपने को साकार कर दिया. बताते चलें बाराबंकी में 58 लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में 29 लाख रुपये,1429 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त के रूप में 21 करोड़ 42 लाख 94 हजार 218 रुपये और 729 लाभार्थियों को तृतीय किश्त के रूप में 03 करोड़ 61 लाख 36 हजार 257 रुपये ऑनलाइन हस्तांतरित किये गए.

बाराबंकी में 15 हजार शहरी आवास

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट "हाउस फार आल" के तहत वर्ष 2022 तक भारत के हर गरीब को पक्की छत मुहैया करा दिए जाने की योजना है.जिसके तहत जिले में अब तक 15 हजार लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है.

शहरी क्षेत्र स्वीकृत आवास
बंकी 1189
बेलहरा 3055
दरियाबाद 1572
देवां 583
फतेहपुर 1722
हैदरगढ़ 744
नवाबगंज 2654
रामनगर 1358
सतरिख 757
सिद्धौर 1389
सुबेहा 731
टिकैतनगर 876
जैदपुर 2329

बाराबंकी में गरीबों को मिला आवास
बाराबंकी में गरीबों को मिला आवास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसफर किया पैसा

"अपना घर" का सपना संजोने वालों के लिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का शुभ अवसर यादगार हो गया. इस खास मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के दो लाख 853 लोगों को घर बनाने के लिए 1341.17 करोड़ रुपये की धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022 तक "सबको आवास" का संकल्प दोहराते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक 40 लाख शहरी गरीबों के 'घर' का सपना पूरा हुआ है. यह काम तेजी से जारी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी परिवार बेघर नहीं रहेगा.


सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित इस वर्चुअल कार्यक्रम में सूबे के 650 से अधिक नगरीय निकायों से 50 हजार से अधिक लोग जुड़े थे. कार्यक्रम में पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत 98 हजार 234 लोगों को पहली किस्त, 34 हजार 369 को दूसरी और 68 हजार 250 लाभार्थियों को तीसरी किस्त मिली. सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में धनराशि भेजते हुए सीएम ने कहा कि एक समय था कि जब एक प्रधानमंत्री कहते थे कि वो दिल्ली से 100 रुपये भेजते हैं और आम आदमी को 15 रुपये मिलता है, लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी ने तकनीक की मदद से ऐसी व्यवस्था कर दी है, जिससे 100 के 100 रुपए लाभार्थी को मिल रहा है. आवास के लिए पैसे चाहिए या व्यवसाय के लिए लोन, अगर आप अर्हता पूरी करते हैं तो बिना सिफारिश, बिना घूस, पूरी मदद मिलनी तय है. और अब तो बैंक जाने की भी जरूरत नहीं, गांव-गांव में बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट-सखी तैनात हैं.

पीएम आवास और स्वनिधि योजना में यूपी है नम्बर एक

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से बातचीत करते हुए पीएम आवास और स्वनिधि योजना के लाभार्थियों ने भी बताया कि उन्हें कहीं भी किसी को भी घूस-सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ी. मुख्यमंत्री ने कहा, पिछले साढ़े चार साल में हमारी सरकार ने करीब 40 लाख लोगों को आवास उपलब्ध करवाए हैं. 2017 से पहले पीएम आवास योजना में यूपी का कोई स्थान नहीं था. 25वें-27वें नम्बर पर था. 2017 में सरकार आने के बाद पीएम आवास हो या स्वनिधि, यूपी सबमें नम्बर एक है. योगी ने कहा कि आज ठेले-खोमचे वाले व्यवसायियों को व्यापार के लिए पैसा मुहैया कराया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी से पहले कभी किसी ने भी स्ट्रीट वेंडर के हितों के बारे में नहीं सोचा. महिला स्वावलम्बन के लिहाज से स्वयं सहायता समूहों के कार्यों की सराहना की. कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन और राज्य मंत्री महेश गुप्ता ने भी अपने विचार रखे.

पढ़ें- गंगा की लहरों पर अगर करना है चाय-नाश्ता तो चुकाने होंगे इतने रुपये

अयोध्याः गरीब और असहाय लोगों को छत देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत सोमवार को जिले में 3181 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए. प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में नगर निगम अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के साथ नगर आयुक्त विशाल सिंह और एडीएम प्रशासन संतोष सिंह मौजूद रहे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थियों के अतिरिक्त नगर निगम के पार्षद भी मौजूद रहे.


कार्यक्रम के दौरान 3181 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए.1744 लोगों को पहली किस्त 745 लोगों को दूसरी क़िस्त व 690 लोगों को तीसरी अंतिम किस्त खाते में ट्रांसफर की गई.अब तक अयोध्या नगर निगम में 690 मकान प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के अंतर्गत बन चुके हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री सुनिधि योजना के तहत नगर निगम ने ठेला व पटरी दुकानदारों को 640 लोगों के सापेक्ष 740 पटरी दुकानदारों को ऋण प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया.

केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ पाने वाले यह वह पात्र व्यक्ति हैं जिनके सर पर अभी तक छत नहीं थी और झुग्गी झोपड़ी में यह रहते थे. इनमें से तमाम लोग तो ऐसे हैं जिनके मकान बरसात में गिर चुके हैं. इस योजना का लाभ मिलने से इनके सर पर छत पड़ गई है.

अयोध्या नगर निगम में आयोजित हुआ कार्यक्रम

सीएम से बात कर गदगद हुई बाराबंकी की मंजू

जन्माष्टमी के दिन सीएम योगी ने सूबे के तकरीबन 3 लाख गरीबों को आवास का तोहफा दिया है. यही नहीं सीएम योगी ने तमाम लाभार्थियों से बात भी की .बाराबंकी की मंजू को भी सीएम से बात करने का सौभाग्य मिला. मंजू जी कैसी हैं आप, ये शब्द सुनकर तो मानो मंजू की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. दरअसल, परिवार के साथ झोपड़ी में गुजर बसर करने वाली मंजू को पीएम शहरी आवास योजना का लाभ मिला है.


नगर कोतवाली के बड़ेल की रहने वाली ये हैं मंजू.पति मेहनत मजदूरी करके किसी तरह परिवार का पेट पालते हैं ऐसे में घर बनवाना इनके लिए किसी सपने से कम नही था लेकिन सरकार की इस योजना ने इनके सपने को साकार कर दिया. बताते चलें बाराबंकी में 58 लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में 29 लाख रुपये,1429 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त के रूप में 21 करोड़ 42 लाख 94 हजार 218 रुपये और 729 लाभार्थियों को तृतीय किश्त के रूप में 03 करोड़ 61 लाख 36 हजार 257 रुपये ऑनलाइन हस्तांतरित किये गए.

बाराबंकी में 15 हजार शहरी आवास

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट "हाउस फार आल" के तहत वर्ष 2022 तक भारत के हर गरीब को पक्की छत मुहैया करा दिए जाने की योजना है.जिसके तहत जिले में अब तक 15 हजार लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है.

शहरी क्षेत्र स्वीकृत आवास
बंकी 1189
बेलहरा 3055
दरियाबाद 1572
देवां 583
फतेहपुर 1722
हैदरगढ़ 744
नवाबगंज 2654
रामनगर 1358
सतरिख 757
सिद्धौर 1389
सुबेहा 731
टिकैतनगर 876
जैदपुर 2329

बाराबंकी में गरीबों को मिला आवास
बाराबंकी में गरीबों को मिला आवास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसफर किया पैसा

"अपना घर" का सपना संजोने वालों के लिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का शुभ अवसर यादगार हो गया. इस खास मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के दो लाख 853 लोगों को घर बनाने के लिए 1341.17 करोड़ रुपये की धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022 तक "सबको आवास" का संकल्प दोहराते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक 40 लाख शहरी गरीबों के 'घर' का सपना पूरा हुआ है. यह काम तेजी से जारी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी परिवार बेघर नहीं रहेगा.


सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित इस वर्चुअल कार्यक्रम में सूबे के 650 से अधिक नगरीय निकायों से 50 हजार से अधिक लोग जुड़े थे. कार्यक्रम में पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत 98 हजार 234 लोगों को पहली किस्त, 34 हजार 369 को दूसरी और 68 हजार 250 लाभार्थियों को तीसरी किस्त मिली. सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में धनराशि भेजते हुए सीएम ने कहा कि एक समय था कि जब एक प्रधानमंत्री कहते थे कि वो दिल्ली से 100 रुपये भेजते हैं और आम आदमी को 15 रुपये मिलता है, लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी ने तकनीक की मदद से ऐसी व्यवस्था कर दी है, जिससे 100 के 100 रुपए लाभार्थी को मिल रहा है. आवास के लिए पैसे चाहिए या व्यवसाय के लिए लोन, अगर आप अर्हता पूरी करते हैं तो बिना सिफारिश, बिना घूस, पूरी मदद मिलनी तय है. और अब तो बैंक जाने की भी जरूरत नहीं, गांव-गांव में बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट-सखी तैनात हैं.

पीएम आवास और स्वनिधि योजना में यूपी है नम्बर एक

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से बातचीत करते हुए पीएम आवास और स्वनिधि योजना के लाभार्थियों ने भी बताया कि उन्हें कहीं भी किसी को भी घूस-सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ी. मुख्यमंत्री ने कहा, पिछले साढ़े चार साल में हमारी सरकार ने करीब 40 लाख लोगों को आवास उपलब्ध करवाए हैं. 2017 से पहले पीएम आवास योजना में यूपी का कोई स्थान नहीं था. 25वें-27वें नम्बर पर था. 2017 में सरकार आने के बाद पीएम आवास हो या स्वनिधि, यूपी सबमें नम्बर एक है. योगी ने कहा कि आज ठेले-खोमचे वाले व्यवसायियों को व्यापार के लिए पैसा मुहैया कराया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी से पहले कभी किसी ने भी स्ट्रीट वेंडर के हितों के बारे में नहीं सोचा. महिला स्वावलम्बन के लिहाज से स्वयं सहायता समूहों के कार्यों की सराहना की. कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन और राज्य मंत्री महेश गुप्ता ने भी अपने विचार रखे.

पढ़ें- गंगा की लहरों पर अगर करना है चाय-नाश्ता तो चुकाने होंगे इतने रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.