अयोध्या: बाली उमर में नाकामयाब इश्क की खौफनाक वारदात का अयोध्या पुलिस ने खुलासा किया है. यहां के महराजगंज थाने इलाका के एक गांव में प्रेमी ने पहले नाबालिग लड़की के साथ इश्क परवान चढ़ाया और जब लड़की ने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने मिलने के बहाने बुलाकर बेरहमी से उसका कत्ल कर दिया. इस पूरी वारदात को अंजाम देने के पीछे प्रेमी की मंशा थी कि वह अपनी प्रेमिका से पीछा छुड़ा लेगा. फिलहाल हत्या आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
मिलने के बहाने प्रेमिका को बुलाया खेत में और दे दी मौत
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 4 सितंबर को नाबालिक लड़की अपने घर से खाना बनाने के लिए अपने खेत से लकड़ी लेने गयी थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी. जिसके बाद परिजनों ने काफी तलाश की और लड़की के ना मिलने पर 5 सितंबर को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई. लड़की के गायब होने के तीसरे दिन 7 सितंबर को धान के खेत में एक लड़की की लाश मिली, जिसकी शिनाख्त 4 सितंबर को गायब हुई लड़की के रूप में हुई. इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करने के लिए एसएसपी अयोध्या ने महाराजगंज पुलिस और एसओजी को जिम्मा सौंपा. करीब 3 दिन की तहकीकात में कॉल डिटेल और अन्य तथ्यों के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया. जिसके बाद पुलिस पूछताछ में युवक ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया.
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतका का अभियुक्त से सम्बन्ध था. अचानक मृतका द्वारा अभियुक्त से शादी का दबाव बनाये जाने पर सामाजिक भय के कारण अभियुक्त द्वारा गला दबाकर एवं अन्य चोट पहुंचाकर हत्या कर लाश को छिपा दिया गया था.
वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद
लड़की की जघन्य हत्या की वारदात में पकड़े गए अभियुक्त की पूरी पहचान बाल गोपाल यादव उर्फ विनोद कुमार यादव उर्फ बल्लू पुत्र हनुमान प्रसाद यादव निवासी अदमापुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या के रूप में हुई है. पकड़े गए हत्यारोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त एक अदद डण्डा, हत्या में प्रयुक्त एक अदद चाकू,घटना के दिन पहने हुए अभियुक्त के कपड़े ,मृतका के दुपट्टा व एक जोड़ी चप्पल बरामद किया गया है. हत्यारे के इकबालिया बयान के आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ दुष्कर्म और हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- सिर कटा हुआ मिला महिला का शव..एक बालिका का शव भी बरामद