अयोध्या: सरयू नदी से सटे आसपास के क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य प्रतिबंधित व्यवसाय पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने मुहिम छेड़ रखी है. अब अपराधियों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए अयोध्या पुलिस ने नया तरीका अपनाया है. प्रतिबंधित व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस अवैध कार्यों से विमुक्त करने के लिए उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.
एसएसपी आशीष तिवारी के प्रयास से कंपनी बाग में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से आयोजित रोजगार मेले में सुरक्षा बीमा और मार्केटिंग क्षेत्र की कुल 8 कंपनियां पहुंचीं. रोजगार मेले में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 500 युवा पहुंचे. रोजगार मेले में पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंचीं. मेले में पहुंचे बेरोजगार युवा सेवायोजन कार्यालय की ओर से किए गए इस आयोजन से संतुष्ट दिखे.
इसे भी पढ़ें- चंदौली नाव हादसा: 1 युवती का शव बरामद, 4 की तलाश जारी
सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक एमके श्रीवास्तव का कहना है कि कंपनी गार्डन में आयोजित मेले के जरिए प्रतिबंधित निष्कर्षण व्यवसाय से जुड़े लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए. वहीं एसपी सिटी अरविंद चौरसिया का कहना है कि युवाओं को रोजगार देकर अपराध के दलदल से निकालने का प्रयास किया जा रहा है. एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर कंपनी गार्डन में रोजगार मेला आयोजित किया गया है. इसके जरिए आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित किया जा सकेगा.