अयोध्या: जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज कर रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का पालन करने में प्रशासन जनता से सहयोग की अपेक्षा करता है, लेकिन ऐसा न होने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
लॉकडाउन की स्थिति का लिया जायजा
राम नगरी में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन सजग हो गया है. एसएसपी आशीष तिवारी ने शुक्रवार को शहर में लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बाइक पर एक से अधिक व्यक्तियों के सवार होने और चार पहिया वाहन पर चालक समेत दो लोग से अधिक लोगों के होने पर फटकार लगाई.
अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश
एसएसपी ने लॉकडाउन के उल्लंघन के मामलों में पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही नवीन मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर थोक विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी है. एसएसपी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर थोक विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं.
नवीन मंडी में लागू होगा टोकन सिस्टम
नवीन मंडी में किसानों और खुदरा दुकानदारों के लिए टोकन सिस्टम लागू होगा. टोकन सिस्टम के जरिए ही किसानों और खुदरा ग्राहकों को नवीन मंडी में प्रवेश मिल सकेगा. प्रशासन ने शीघ्र ही इस व्यवस्था को शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
कोरोना पॉजिटिव महिला का गांव सील
एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा है कि पूरा कलंदर थाना क्षेत्र स्थित सनेथू गांव को सील कर दिया गया है. साथ ही मरीज और परिजनों के संपर्क में आए लोगों को ट्रैक किया जा रहा है. प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी महिला की ट्रैवल हिस्ट्री पर नजर रख रहे हैं. मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं.
लॉकडाउन का पालन करने की अपील
एसएसपी ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर प्रशासन कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है. बेवजह घरों से निकलने पर मामले दर्ज किए जा रहे हैं. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज पर भी नजर है. बार-बार निकलने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.