अयोध्या: कोतवाली रुदौली क्षेत्र से अपराधियों की टॉप 10 सूची में शामिल एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े गैंगस्टर पर गोवंश वध और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक वर्ष 2012 से गिरफ्तार किया गया अपराधी फरार चल रहा था.
अयोध्या पुलिस ने यह कार्रवाई कोतवाली रुदौली क्षेत्र में स्थित भेलसर के पास की है. संदिग्ध स्थिति में पाए जाने पर जब शख्स की तलाशी ली गई तो उसके पास से 315 बोर का एक अवैध देसी तमंचा निकला. इसके साथ ही अभियुक्त के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद की गईं. वहीं गहनता से पूछताछ में पता चला कि उसका नाम चुन्ने है, जो कि रुदौली थाना क्षेत्र के भेलसर का निवासी है.
पुलिस रिकॉर्ड में चुन्ने थाने का स्थानीय टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल है. वर्ष 2012 और 2016 में रुदौली थाने में इसके विरुद्ध गोवंश वध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद वर्ष 2019 में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. अभियुक्त पर गिरफ्तारी के बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया है.