अयोध्या: जनपद के ग्रामीण क्षेत्र खंडासा इलाके में शुक्रवार की देर शाम पिकअप वाहन के नहर में गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई. दोनों महिलाएं पिकअप में सवार होकर अपने घर जा रही थीं, लेकिन हादसे का शिकार हो गईं. जबकि पिकअप चला रहा ड्राइवर और एक अन्य युवक नहर से किसी तरह बाहर निकल आए थे. दोनों महिलाएं पिकअप के केबिन में ही फंसी रह गईं जिससे उनकी मौत हो गई. देर रात तक चले सर्च अभियान के बाद क्रेन की मदद से पिकअप वाहन को पानी से निकाला गया. उसके बाद दोनों महिलाओं के शवों की काफी तलाश की गई, जिसके बाद शव बरामद हुए.
शारदा सहायक नहर में गिरी थी पिकअप
शुक्रवार की शाम खंडासा थाना क्षेत्र के घाटोली इलाके में शारदा सहायक नहर पर बने पुल की रेलिंग को तोड़कर ट्रांसफार्मर से लदी एक पिकअप गहरी नहर में जा गिरी थी. इस घटना में चालक और एक अन्य युवक कल्लू पिकअप में सवार थे और अमर गंज बाजार से 2 महिलाएं मीना देवी 48 वर्ष और सैदुल्लाह 47 वर्ष ने घर जाने के लिए पिकअप चालक से लिफ्ट मांगी थी. जिसके बाद पिकअप चालक ने दोनों महिलाओं को वाहन के केबिन में बैठने की जगह दी थी.
देर रात तक चला रेस्क्यू अभियान
एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन अमर गंज बाजार के ही रानू सिंह की है. उससे विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर को लाने पहुंचाने का काम किया जाता है. इस घटना में 2 लोग सुरक्षित निकाल लिए गए हैं, जबकि 2 महिलाओं की मौत हो गई है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.