अयोध्या : जिले में शुक्रवार की दोपहर धर्म नगरी में लखनऊ-गोरखपुर बाईपास पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर रोडवेज बस से टकरा गई. हादसे में सब्जी बेचकर घर लौट रहे पिकअप सवार दो युवकों की मौत हो गई. इसके अलावा 2 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने लोगों की मदद से वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला.
चौकी प्रभारी बृज भूषण पाठक के अनुसार पिकअप से चार लोग अयोध्या सब्जी मंडी में परवल बेचकर घर लौट रहे थे. ये लोग बस्ती जा रहे थे. कोतवाली अयोध्या के रायगंज चौकी क्षेत्र के बूथ नंबर चार पर पिकअप आजमगढ़ लोहिया ग्रामीण सेवा की बस से टकरा गई. हादसे में पड़ोसी जनपद बस्ती के रहने वाले जगन्नाथ निषाद और राजेश उर्फ लल्लू निषाद की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों ही युवक नवीन मंडी से सब्जी बेचकर घर लौट रहे थे.
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को वाहन से बाहर निकलवाया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद काफी देर तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही. हादसे की सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें : छुट्टी के दिन स्कूल की छत से गिरकर छात्रा की मौत, प्रिंसिपल, प्रबंधक और शिक्षक पर गैंगरेप का केस दर्ज