अयोध्याः सीएम योगी आदित्यनाथ के दीपोत्सव ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कहा लिया, लेकिल उसके कुछ ही देर बाद उन्हीं बुझे हुए दीपकों से कुछ लोग तेल निकालते नजर आए. तेल निकाल रहे लोगों से पूछने पर उन लोगों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
अयोध्याः पैड़ी के घाटों पर बुझे हुए दीपकों से तेल निकालते दिखे लोग
योगी सरकार की मंसा के अनुसार अयोध्या में 5 लाख 51 हजार दीपक जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में इस दीपोत्सव को दर्ज करा दिया गया. लेकिन दीपोत्सव के बाद की भी कुछ तस्वीरें दिखीं, जिसमें लोग बुझे हुए दीपकों से तेल निकालते नजर आए.
बुझे हुए दीपकों से तेल निकालते दिखे लोग.
अयोध्याः सीएम योगी आदित्यनाथ के दीपोत्सव ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कहा लिया, लेकिल उसके कुछ ही देर बाद उन्हीं बुझे हुए दीपकों से कुछ लोग तेल निकालते नजर आए. तेल निकाल रहे लोगों से पूछने पर उन लोगों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
Intro:अयोध्या: योगी सरकार ने अयोध्या के दीप ओशो को राजिम मेला का दर्जा दिलाने के बाद वहां करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए इससे अयोध्या क्षणों के लिए जगमग तो हो गए लेकिन वहां की हकीकत हैरत में डालने वाली है. राम की पैड़ी पर 4 लाख 10 हजार दिए एक साथ जलाने का रिकॉर्ड तो बन गया लेकिन कुछ छोड़ो बाद ही कैमरे में जो तस्वीर कैद हुई वह हैरत में डालने वाली है.
Body:दीपोत्सव में राम की पानी समेत जिसमें सैकड़ों लीटर तेल खर्च हुआ. वहीं इसके लिए हजारों लोगों ने अपनी सेवाएं दी. डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय राम की पैड़ी पर दीपोत्सव का मोर्चा संभाला यहां सभी घाटों पर लगभग 460000 के दीए लगाए गए. दीप प्रज्वलन के बाद जब अयोध्या का नाम 4 लाख 10 हजार दिए जलाने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ. उसके कुछ क्षणों बाद स्थानीय लोग डिब्बा लेकर पहुंचे और राम की पानी प्रभुजी दी उसे तेल भरने लगे. जब ईटीवी भारत ने उनसे बात करने की कोशिश की तो वह कमरे से बचते नजर आए लेकिन पब्लिक प्लेस होने के कारण वह कैमरे में साफ दीयों से तेल भरते दिखे.
Conclusion:राम की पैड़ी पर एलईडी लाइट और लाखों दीयों की रोशनी में तेल भरते यह निर्धन बेसहारा लोग मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश की तस्वीर बयां करते हैं. दर्शन इन्हें भी डिपो शो के कार्यक्रम में इस भक्तों को देखने आना था लेकिन यह सुबह से ही कार्यक्रम के समाप्त होने की प्रतीक्षा में थे और यह सोच रहे थे कब सुरक्षा घेरा हटे गा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम यहां समाप्त होगा और मुझे राम की परिणी में घुसने दिया जाएगा और मैं वहां से तेल लाऊंगा जिससे हमारे घर का खाना बनेगा.
ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुए तस्वीर आज के शासन और प्रशासन पर जबरदस्त तमाचा है. जहां करोड़ों रुपए पानी की तरह महज एक क्षण को भव्य बनाने के लिए खर्च किए जा रहे हो वहीं यह गरीब लोग रोजी रोटी ही नहीं खाने के लिए भी तरस रहे हैं.
Body:दीपोत्सव में राम की पानी समेत जिसमें सैकड़ों लीटर तेल खर्च हुआ. वहीं इसके लिए हजारों लोगों ने अपनी सेवाएं दी. डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय राम की पैड़ी पर दीपोत्सव का मोर्चा संभाला यहां सभी घाटों पर लगभग 460000 के दीए लगाए गए. दीप प्रज्वलन के बाद जब अयोध्या का नाम 4 लाख 10 हजार दिए जलाने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ. उसके कुछ क्षणों बाद स्थानीय लोग डिब्बा लेकर पहुंचे और राम की पानी प्रभुजी दी उसे तेल भरने लगे. जब ईटीवी भारत ने उनसे बात करने की कोशिश की तो वह कमरे से बचते नजर आए लेकिन पब्लिक प्लेस होने के कारण वह कैमरे में साफ दीयों से तेल भरते दिखे.
Conclusion:राम की पैड़ी पर एलईडी लाइट और लाखों दीयों की रोशनी में तेल भरते यह निर्धन बेसहारा लोग मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश की तस्वीर बयां करते हैं. दर्शन इन्हें भी डिपो शो के कार्यक्रम में इस भक्तों को देखने आना था लेकिन यह सुबह से ही कार्यक्रम के समाप्त होने की प्रतीक्षा में थे और यह सोच रहे थे कब सुरक्षा घेरा हटे गा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम यहां समाप्त होगा और मुझे राम की परिणी में घुसने दिया जाएगा और मैं वहां से तेल लाऊंगा जिससे हमारे घर का खाना बनेगा.
ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुए तस्वीर आज के शासन और प्रशासन पर जबरदस्त तमाचा है. जहां करोड़ों रुपए पानी की तरह महज एक क्षण को भव्य बनाने के लिए खर्च किए जा रहे हो वहीं यह गरीब लोग रोजी रोटी ही नहीं खाने के लिए भी तरस रहे हैं.