ETV Bharat / state

अयोध्या के रिहायशी इलाकों में जलभराव, नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन

यूपी के अयोध्या (ayodhya) में बुधवार को स्थानीय लोगों ने नगर निगम (ayodhya municipal corporation) के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप है कि नगर निगम की लापरवाही से कई इलाकों में तालाब का गंदा पानी भर गया है. लोगों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है.

नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन
नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 10:34 PM IST

अयोध्या: जिले में बुधवार को वार्ड के सैकड़ों लोगों ने शहर के तिकोनिया पार्क में इकट्ठा होकर नगर निगम (ayodhya municipal corporation) और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के माध्यम से लोगों ने स्थानीय जिला प्रशासन से मांग की है कि वह इलाके के लोगों की समस्या का निदान करें. नगर निगम के माध्यम से जलभराव की समस्या से निजात दिलाएं.

अयोध्या में बीते कई महीनों से नारकीय जीवन जी रहे अयोध्या नगर निगम (ayodhya municipal corporation) के प्रमुख वार्ड जनौरा के निवासियों का सब्र आखिरकार जवाब दे गया. बुधवार को वार्ड के सैकड़ों लोगों ने शहर के तिकोनिया पार्क में इकट्ठा होकर नगर निगम प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. धरना के माध्यम से लोगों ने स्थानीय जिला प्रशासन से मांग की है कि वह इलाके के लोगों की समस्या का निदान करते हुए नगर निगम के माध्यम से जलभराव की समस्या से निजात दिलाएं.

आपको बता दें कि इस पूरे इलाके में बीते कई महीनों से भयंकर जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है. वहीं गंदगी के वजह से कई गंभीर संक्रामक बीमारियां भी इलाके के लोगों को प्रभावित कर रही हैं.

सदर तहसील के तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन करते लोगों ने आरोप लगाया है कि प्रॉपर्टी डीलरों और कुछ लोगों ने मिलकर रास्ते के पूरे तालाब पर अतिक्रमण कर लिया है. इससे पानी निकासी बंद हो गई है. इसके चलते रास्ते पर जलभराव हो गया है. जिला प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी कोई निस्तारण नहीं किया गया, जिसके बाद धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि तालाब की जमीन पर तालाब ही रहने दिया जाए. जिला प्रशासन इस तालाब की जांच कराएं, उसके बाद अतिक्रमण किए लोगों को वहां से हटाए. इसके बाद जलभराव के लिए पानी निकालने का प्रबंध किया जाए. स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर पानी निकासी की व्यवस्था की मांग की.
इसे भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय श्रीराम एयरपोर्ट निर्माण का जल्द शुरू होगा काम, जमीन देने वाले किसानों को दिया गया आवासीय पट्टा

अयोध्या: जिले में बुधवार को वार्ड के सैकड़ों लोगों ने शहर के तिकोनिया पार्क में इकट्ठा होकर नगर निगम (ayodhya municipal corporation) और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के माध्यम से लोगों ने स्थानीय जिला प्रशासन से मांग की है कि वह इलाके के लोगों की समस्या का निदान करें. नगर निगम के माध्यम से जलभराव की समस्या से निजात दिलाएं.

अयोध्या में बीते कई महीनों से नारकीय जीवन जी रहे अयोध्या नगर निगम (ayodhya municipal corporation) के प्रमुख वार्ड जनौरा के निवासियों का सब्र आखिरकार जवाब दे गया. बुधवार को वार्ड के सैकड़ों लोगों ने शहर के तिकोनिया पार्क में इकट्ठा होकर नगर निगम प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. धरना के माध्यम से लोगों ने स्थानीय जिला प्रशासन से मांग की है कि वह इलाके के लोगों की समस्या का निदान करते हुए नगर निगम के माध्यम से जलभराव की समस्या से निजात दिलाएं.

आपको बता दें कि इस पूरे इलाके में बीते कई महीनों से भयंकर जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है. वहीं गंदगी के वजह से कई गंभीर संक्रामक बीमारियां भी इलाके के लोगों को प्रभावित कर रही हैं.

सदर तहसील के तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन करते लोगों ने आरोप लगाया है कि प्रॉपर्टी डीलरों और कुछ लोगों ने मिलकर रास्ते के पूरे तालाब पर अतिक्रमण कर लिया है. इससे पानी निकासी बंद हो गई है. इसके चलते रास्ते पर जलभराव हो गया है. जिला प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी कोई निस्तारण नहीं किया गया, जिसके बाद धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि तालाब की जमीन पर तालाब ही रहने दिया जाए. जिला प्रशासन इस तालाब की जांच कराएं, उसके बाद अतिक्रमण किए लोगों को वहां से हटाए. इसके बाद जलभराव के लिए पानी निकालने का प्रबंध किया जाए. स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर पानी निकासी की व्यवस्था की मांग की.
इसे भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय श्रीराम एयरपोर्ट निर्माण का जल्द शुरू होगा काम, जमीन देने वाले किसानों को दिया गया आवासीय पट्टा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.