अयोध्या: फैजाबाद शहर के फतेहगंज चौकी क्षेत्र में बीते 4 सितंबर को एक तेज रफ्तार कार ने ठेला चालक अनिल सोनकर को टक्कर मार दी थी. अनिल के सिर और पेट में गंभीर चोट आई थी. जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था. रविवार को इलाज के दौरान अनिल सोनकर की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशिक लोगों ने ठेले पर शव को रखकर जमकर प्रदर्शन किया.
इस दौरान फैजाबाद के देवकाली फतेहगंज रोड पर लंबा जाम भी लग गया. मामले में मृतक के परिजनों का आरोप है कि दुर्घटना के 24 घंटे बाद तक घायल को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई. जिसके चलते युवक की मौत हो गयी. वहीं पीड़ित परिजनों ने आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के साथ-साथ चिकित्सा अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की है.
खास बातें-
- कार की टक्कर से घायल ठेला चालक की इलाज के दौरान मौत.
- मृतक के परिजनों ने ठेले पर शव रखकर किया विरोध प्रदर्शन.
- मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और 50 लाख की मांगी आर्थिक सहायता.
हंगामा और प्रदर्शन की खबर मिलने के बाद मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश और एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. जिसके बाद लोग शांत हुए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. वहीं सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश ने बताया कि पीड़ित परिजनों की अधिक से अधिक जो भी सहायता प्रशासन की ओर से संभव हो सकेगी वो उपलब्ध कराई जाएगी.
एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की समस्या को लिखित रूप से प्राप्त किया गया है. आरोपी कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है, उनकी हर संभव सहायता की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि रविवार बंदी के दिन विरोध कर लोगों ने नियम का उल्लंघन भी किया है. कानून व्यवस्था खराब की है. कानून सबके लिए एक है, ऐसे में नियम को तोड़ने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी.