अयोध्या: बाबरी विध्वंस केस में लखनऊ सीबीआई कोर्ट में पेशी होने से पहले पूर्व विधायक पवन पांडेय ने सरयू घाट पर आचमन किया. अयोध्या से लखनऊ सीबीआई कोर्ट में पेशी के लिए बाबरी विध्वंस के आरोपी डॉ. रामविलास दास वेदांती, पूर्व विधायक पवन पांडेय, संतोष दुबे, गांधी यादव रवाना हुए.
पवन पांडेय ने बाबरी मामले को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मामले का कोई औचित्य नहीं रह गया है. सरकार को अब इस मामले को वापस ले लेना चाहिए.
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले (Babri Masjid Demolition Case) में आज सीबीआई की विशेष अदालत ने बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह और उमा भारती सहित 32 आरोपियों को बुलाया. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके यादव ने आरोपियों से पूछने के लिए एक हजार से अधिक प्रश्न तैयार किए हैं. बता दें कि मामले में अब तक 354 बयान दर्ज किए जा चुके हैं.
आरोपी पवन पांडे ने कहा कि लाखों राम भक्तों के साथ बाबरी विध्वंस में शामिल था. उन्होंने गर्व महसूस करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह मामला समाप्त हो गया है. ऐसे में सरकार को मामले में पहल करते हुए इसे समाप्त कर देना चाहिए.