अयोध्याः यूपी के अधिकतर जिलों में गर्मी से लोगों की हालत खराब है. बढ़ते तापमान और उमस भरी गर्मी से लोग डिहाइड्रेशन का शिकार हो रहे हैं. आलम यह है कि इसके चलते लोग बीमार भी पड़ने लगे हैं. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है. अयोध्या जिला अस्पताल में 12 बेड का बाल रोग वार्ड भी फुल हो गया है. इनमें आधे मरीज डायरिया और बुखार की समस्याओं से पीड़ित हैं. वहीं, युवा भी लगातार गर्मी का शिकार होकर बीमार पड़ रहे हैं. इन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है.
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि इस मौसम में खास सावधानी बरतने की जरूरत होती है. जिले में करीब 1 सप्ताह से भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है. उमस भरी गर्मी से लोग व्याकुल नजर आ रहे हैं. गर्मी का प्रकोप इस कदर बढ़ रहा है कि लोग अस्पतालों का चक्कर काटने लगे हैं. जिला अस्पताल में बुखार और डायरिया से पीड़ित बच्चे अस्पताल में पहुंच रहे हैं. अस्पताल में गर्मी से बीमार बच्चों की संख्या बढ़ने से जिला अस्पताल का 12 बेड का बाल रोग वार्ड फुल हो गया है.
बता दें कि बुधवार को बच्चा वार्ड में 11 मरीज भर्ती मिले, तो वहीं ओपीडी में भी मरीजों की लाइन लगी रही. बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय मौसम का तापमान काफी तेज है. उमस भी हो रही है. घर से निकलने से पहले एहतियात जरूर बरतें, पानी खूब पिएं, बाजार में बनी वस्तुओं को खाने से परहेज करें. अपना पानी खुद कैरी करें, बाहर का पानी न पिएं. बाहर लघु और दीर्घ शंका से बचें. थोड़ी सी भी समस्या दिख रही हो, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ेंः गोरखपुर में डायरिया से 4 लोगों की मौत, जिला अस्पताल में नहीं मिल रहे बेड