ETV Bharat / state

दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या से अयोध्या में आक्रोश - रिंकू शर्मी की हत्या पर विहिप ने जताया आक्रोश

दिल्ली के मंगोलपुरी में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या से अयोध्या में आक्रोश है. अयोध्या में विहिप (विश्व हिंदू परिषद) के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है.

अयोध्या में आक्रोश
अयोध्या में आक्रोश
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 3:46 AM IST

अयोध्याः दिल्ली के मंगोलपुरी में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या से अयोध्या में आक्रोश है. शुक्रवार को विहिप (विश्व हिंदू परिषद) के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. राम काज में बाधा डालने वाले रामद्रोहियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

सीताराम की यात्रा से चिढ़कर जघन्य अपराध
ज्ञातव्य हो दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा को लाठी-डंडों से पीटकर और चाकुओं से वारकर हत्या कर दी गई थी.

कभी शाहीनबाग बन जाते हैं तो कभी मुंबई का पालघर
शरद शर्मा ने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते कि देश में सामाजिक समन्वय का माहौल बना रहे. ऐसे लोग कभी शाहीनबाग बन जाते हैं तो कभी मुंबई का पालघर का रूप धारणकर समाज को भयभीत करते हैं.

श्रीराम जी का मंदिर सामाजिक समन्वय का प्रतीक
उन्होंने कहा श्रीराम जी का मंदिर सामाजिक समन्वय का प्रतीक बन गया है. अयोध्या सहित देश के अनेक धर्मावलम्बियों ने अपना सहयोग प्रदान कर इसे और बल प्रदान किया है. ऐसे में राम विरोधी शक्तियों को स्वतः उत्तर मिल रहा है.

कठोर व शीघ्र कार्रवाई
उन्होंने कहा समर्पण निधि अभियान के दौरान कुछ दल और कुछ व्यक्ति राम जी के कार्य से इतना चिढ़ गए हैं कि वह ऐसी कायरतापूर्ण हरकत और जघन्य अपराध करने पर उतारू हो गए हैं. हनुमानगढ़ी के पुजारी रमेश दास ने अपराधियों के खिलाफ कठोर व शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.

अयोध्याः दिल्ली के मंगोलपुरी में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या से अयोध्या में आक्रोश है. शुक्रवार को विहिप (विश्व हिंदू परिषद) के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. राम काज में बाधा डालने वाले रामद्रोहियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

सीताराम की यात्रा से चिढ़कर जघन्य अपराध
ज्ञातव्य हो दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा को लाठी-डंडों से पीटकर और चाकुओं से वारकर हत्या कर दी गई थी.

कभी शाहीनबाग बन जाते हैं तो कभी मुंबई का पालघर
शरद शर्मा ने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते कि देश में सामाजिक समन्वय का माहौल बना रहे. ऐसे लोग कभी शाहीनबाग बन जाते हैं तो कभी मुंबई का पालघर का रूप धारणकर समाज को भयभीत करते हैं.

श्रीराम जी का मंदिर सामाजिक समन्वय का प्रतीक
उन्होंने कहा श्रीराम जी का मंदिर सामाजिक समन्वय का प्रतीक बन गया है. अयोध्या सहित देश के अनेक धर्मावलम्बियों ने अपना सहयोग प्रदान कर इसे और बल प्रदान किया है. ऐसे में राम विरोधी शक्तियों को स्वतः उत्तर मिल रहा है.

कठोर व शीघ्र कार्रवाई
उन्होंने कहा समर्पण निधि अभियान के दौरान कुछ दल और कुछ व्यक्ति राम जी के कार्य से इतना चिढ़ गए हैं कि वह ऐसी कायरतापूर्ण हरकत और जघन्य अपराध करने पर उतारू हो गए हैं. हनुमानगढ़ी के पुजारी रमेश दास ने अपराधियों के खिलाफ कठोर व शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.