अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में कोहरे और बारिश की वजह से शहर में गलन बढ़ गई है. बढ़ती ठंड की वजह से लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित है. बुधवार सुबह से ही अयोध्या में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. शीतलहर के प्रकोप के चलते अब तक कई बार स्कूलों में शीतकालीन अवकाश का समय बढ़ाया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: अयोध्या: भरतकुंड में बिखरेगी लोकलाओं की छटा, आर्ट गैलरी कराएगी त्रेता युग की सैर
19 जनवरी तक जारी रहेगा ठंड का प्रकोप
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की मौसम वैद्यशाला की आंकड़ों पर गौर करें तो अगले तीन दिनों तक शहर में बादल रहेंगे और वहीं हल्की बारिश की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़ेगा अयोध्या का भरतकुंड