ETV Bharat / state

भीषण हादसा: बस और ट्रक की भिड़ंत में एक की मौत और 10 यात्री घायल - truck-bus collision in ayodhya

यूपी के अयोध्या में आजमगढ़ मार्ग भीषणा हादसा हुआ. ट्रक और बस की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 यात्री घायल हो गए हैं.

अयोध्या में हादसा.
अयोध्या में हादसा.
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 7:31 PM IST

अयोध्या: जिले में आजमगढ़ मार्ग पर शनिवार को कोहरे का कहर देखा गया. आंबेडकरनगर के हंसवर से लखनऊ जा रही एक प्राइवेट बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. इस भीषण हादसे में एक यात्री की मौत हो गई जबकि 10 यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में आसपास मौजूद लोगों ने गेट तोड़कर बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला. वहीं, सूचना मिलने के काफी देर बाद पुलिस पहुंची. पुलिस ने जेसीबी और क्रेन की मदद से बस और ट्रक को अलग कराया. हादसे में दो गंभीर घायल यात्रियों को हायर सेंटर रेफर किया गया.
इसे भी पढ़ें-उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो किसानों की हुई मौत


दरअसल, अंबेडकरनगर के हंसवर से लखनऊ जा रही प्राइवेट बस में 25 यात्री सवार थे. तभी कोतवाली अयोध्या के सहनवां चौराहे के पास आजमगढ़ मार्ग पर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. मौके पर पहुंची अयोध्या कोतवाली पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया और यातायत को खुलवाया. वहीं हादसे में घायल दो यात्रियों को लखनऊ में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. दुर्घटना के बाद बस में सवार अन्य यात्रियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य स्थल की ओर पुलिस ने रवाना कर दिया है.

अयोध्या: जिले में आजमगढ़ मार्ग पर शनिवार को कोहरे का कहर देखा गया. आंबेडकरनगर के हंसवर से लखनऊ जा रही एक प्राइवेट बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. इस भीषण हादसे में एक यात्री की मौत हो गई जबकि 10 यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में आसपास मौजूद लोगों ने गेट तोड़कर बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला. वहीं, सूचना मिलने के काफी देर बाद पुलिस पहुंची. पुलिस ने जेसीबी और क्रेन की मदद से बस और ट्रक को अलग कराया. हादसे में दो गंभीर घायल यात्रियों को हायर सेंटर रेफर किया गया.
इसे भी पढ़ें-उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो किसानों की हुई मौत


दरअसल, अंबेडकरनगर के हंसवर से लखनऊ जा रही प्राइवेट बस में 25 यात्री सवार थे. तभी कोतवाली अयोध्या के सहनवां चौराहे के पास आजमगढ़ मार्ग पर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. मौके पर पहुंची अयोध्या कोतवाली पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया और यातायत को खुलवाया. वहीं हादसे में घायल दो यात्रियों को लखनऊ में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. दुर्घटना के बाद बस में सवार अन्य यात्रियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य स्थल की ओर पुलिस ने रवाना कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.