ETV Bharat / state

अयोध्या में ग्रेनेड फटने से हुआ विस्फोट, दो की मौत, तीन घायल - फैजाबाद न्यूज

अयोध्या में यूज किए गए ग्रेनेड से पीतल निकालते समय विस्फोट होने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे घायल हो गए.

ग्रेनेड विस्फोट
author img

By

Published : Feb 8, 2019, 12:08 AM IST

अयोध्या: कैंट थाना क्षेत्र में निष्क्रिय पड़े ग्रेनेड को तोड़ते समय विष्फोट होने का मामला सामने आया है. इस विस्फोट में एक महिला और बच्चे की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे आर्मी फायरिंग रेंज से निष्क्रिय पड़े ग्रेनेड को घर ले आए थे. जिसमें से पीतल निकालते समय यह विस्फोट हुआ.

जानकारी देते प्रवीण कुमार.
undefined


जिले में मौजूद सेना की डोगरा रेजीमेंट में सेना के जवान रोजाना प्रैक्टिस करते हैं. इन्हीं में से यूज किये गए ग्रैनेड क्षेत्र में पड़े रहते हैं, जहां सेंध लगाकर बच्चों के माध्यम से इन्हें चोरी करवाकर बाहर कबाडी वालों को बेच दिया जाता है. इसके बाद उसमें मौजुद पीतल निकालकर उससे अच्छे दाम कमाया जाता है. इसी को लेकर कैंट क्षेत्र में निर्मली कुंड कॉलोनी के एक परिवार के पांच लोगों में मां रीना और बेटे राज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी मन्जू, छोटा बेटा अतुल गम्भीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


वहीं इस मामले पर लखनऊ में यूपी आईजी लॉ एन्ड ऑर्डर प्रवीण कुमार ने कहा कि सेना फायरिंग रेंज से दागे हुए कारतूस लाकर कुछ कबाडी वाले मार्केट में उसका पीतल बेचते हैं. उन्हीं में से एक परिवार के साथ ग्रेनेड तोडकर पीतल निकालने के दौरान ये हादसा हुआ. फिलहाल घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि ये कानूनी अपराध है. सेना को भी इसकी जानकारी दे दी गई है. मामले की जांच कराई जाएगी.

undefined

अयोध्या: कैंट थाना क्षेत्र में निष्क्रिय पड़े ग्रेनेड को तोड़ते समय विष्फोट होने का मामला सामने आया है. इस विस्फोट में एक महिला और बच्चे की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे आर्मी फायरिंग रेंज से निष्क्रिय पड़े ग्रेनेड को घर ले आए थे. जिसमें से पीतल निकालते समय यह विस्फोट हुआ.

जानकारी देते प्रवीण कुमार.
undefined


जिले में मौजूद सेना की डोगरा रेजीमेंट में सेना के जवान रोजाना प्रैक्टिस करते हैं. इन्हीं में से यूज किये गए ग्रैनेड क्षेत्र में पड़े रहते हैं, जहां सेंध लगाकर बच्चों के माध्यम से इन्हें चोरी करवाकर बाहर कबाडी वालों को बेच दिया जाता है. इसके बाद उसमें मौजुद पीतल निकालकर उससे अच्छे दाम कमाया जाता है. इसी को लेकर कैंट क्षेत्र में निर्मली कुंड कॉलोनी के एक परिवार के पांच लोगों में मां रीना और बेटे राज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी मन्जू, छोटा बेटा अतुल गम्भीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


वहीं इस मामले पर लखनऊ में यूपी आईजी लॉ एन्ड ऑर्डर प्रवीण कुमार ने कहा कि सेना फायरिंग रेंज से दागे हुए कारतूस लाकर कुछ कबाडी वाले मार्केट में उसका पीतल बेचते हैं. उन्हीं में से एक परिवार के साथ ग्रेनेड तोडकर पीतल निकालने के दौरान ये हादसा हुआ. फिलहाल घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि ये कानूनी अपराध है. सेना को भी इसकी जानकारी दे दी गई है. मामले की जांच कराई जाएगी.

undefined
Intro:अयोध्या। डोगरा रेजीमेंट सेंटर के फायरिंग रेंज से इस्तेमाल हुये ग्रैनेड चोरी करना एक परिवार को बहुत भारी पड़ गया।चोरी किये हुए ग्रैनेड का इस्तेमाल परिवार उसकी पीतल निकलकर बेचने मे करता था,सेना पुलिस को भी ऐसे चोरों की तलाश कई दिनों से थी। मामला अयोध्या जिले मे मौजुद डोगरा रेजीमेंट का है, जिसके फायरिंग रेंज से कुछ दिन पहले लगातार यूज़्ड कारतूस और ग्रैनेड गायब हो रहे थे।आज उसी मे से एक ग्रैनेड उस वक़्त फट गया,जब उसको तोडकर उसका पीतल निकालने का काम किया जा रहा था,इस हादसे मे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई ।जबकी बाकी के 3लोगों को हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया है।जिसमे 2बच्चे भी शामिल है।इस हादसे मे आईजी लॉ एन्ड ऑर्डर प्रवीण कुमार ने प्रेस के दौरान मामले की जाँच क्राने की बात कही।


Body:अयोध्या जिले मे मौजुद सेना की डोगरा रेजीमेंट मे सेना के जवान रोजाना प्रैकटिस करते हैं,इन्हीं मे से यूज़्ड किये गए ग्रैनेडक्षेत्र मे पडे रहते हैं,जहां सेंध लगाकर बच्चॉ के मध्यम से इन्हें चोरी करवाकर बाहर कबाडी वालों को बेच दिया जाता है,जिससे उस्मे मौजुद पीतल निकालकर अच्छे दाम कामाएं जा सकें। इसी मे कैंट क्षेत्र मे निर्मली कुंड कालोनी के एक परिवार के 5लोगों मे से मां रीना और बेटे राज की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकी बेटीमन्जू ,छोटा बेटा अतुल गम्भीर हालत मे हॉस्पीटल मे एडमिट हैं।
इस मामले पर लखनऊ में यूपी आईजी लॉ एन्ड ऑर्डर प्रवीर कुमार ने कहा कि,सेना फायरिंग रेंज से दगे हुये कारतूस लाकर कुछ कबाडी वाले मार्किट मे ज्स्का पीतल बेचते हैं,उन्हीं मे से एक परिवार के साथ ग्रानेड तोडकर पीतल निकालने मे ये हादसा हुआ। इस मामले मे फिलहाल घायलों का इलाज सरकारी हॉस्पीटल मे चल रहा है,ये कानुनी अपराध है,लेकिन फिर भी कुछ परिवार इसे सेना के रेंज मे से अवैध रुप से घुसकर यूज़्ड समान लाकर इसका मार्किट मे बेचते हैं।सेना को भी इसकी जानकारी दे दी गई है,इसकी जाँच कराई जाएगी ।



Conclusion:अयोध्या मे सेना कि फायरिंग रेंज से इस तरह सेंध लगाना कहिं न कहिं एक सुरक्षा मे बड़ी लापरवाही को भी उजागर करता है,वहीं फायरिंग रेंज से ऐसे सामान का गायब होना अन्दर कि मिली भगत को भी दिखाता है,खैर जब जागे तभी सवेरा,लेकिन इस लापरवाही ने एक हस्ते खेलते परिवार को खत्म कर दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.