ETV Bharat / state

अयोध्या के स्कूल में झूला टूटने से एक बच्चे की मौत, दो घायल - breaking swing in school of Ayodhya

अयोध्या के एक स्कूल में झूला टूटकर गिरने से एक छात्र की मौत हो गई और दो और बच्चे घायल हुए हैं. घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
झूला टूटाने से एक बच्चे की मौत,
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 5:10 PM IST

अयोध्या: जनपद के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के जहीरगंज स्थित आरएन स्कूल में पिलर सहित झूला टूटकर गिर गया. जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और दो बच्चे घायल हो गए. घटना के बाद मृतक बच्चे के परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं, पुलिस ने मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायल बच्चों का इलाज सीएचसी में हो रहा है.


विकासखंड मसौधा क्षेत्र के भाईपुर गांव में स्थित आरएन शिक्षण संस्थान में एक जुलाई को विद्यालय खुला. स्कूल में इंटरवलके समय तीनों बच्चे झूला झूल रहे थे. उसी समय झूला टूट गया. झूले पर बैठे कक्षा दो का छात्र अमर वर्मा (10) पुत्र विजय वर्मा, समर वर्मा (10) पुत्र संजय वर्मा और उमंग वर्मा (12) पुत्र कृपाराम वर्मा निवासी भाईपुर गिरकर घायल हो गए.

यह भी पढे़ं:उन्नाव: डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसूता सहित बच्चे की मौत, परिजनों ने किया प्रदर्शन

तीनों को विद्यालय प्रबंधन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने अमर वर्मा को मृत घोषित कर दिया. अन्य दोनों बच्चों का इलाज चल रहा है. पूरा कलंदर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि स्कूल में झूला टूटने की जानकारी मिली है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्या: जनपद के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के जहीरगंज स्थित आरएन स्कूल में पिलर सहित झूला टूटकर गिर गया. जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और दो बच्चे घायल हो गए. घटना के बाद मृतक बच्चे के परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं, पुलिस ने मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायल बच्चों का इलाज सीएचसी में हो रहा है.


विकासखंड मसौधा क्षेत्र के भाईपुर गांव में स्थित आरएन शिक्षण संस्थान में एक जुलाई को विद्यालय खुला. स्कूल में इंटरवलके समय तीनों बच्चे झूला झूल रहे थे. उसी समय झूला टूट गया. झूले पर बैठे कक्षा दो का छात्र अमर वर्मा (10) पुत्र विजय वर्मा, समर वर्मा (10) पुत्र संजय वर्मा और उमंग वर्मा (12) पुत्र कृपाराम वर्मा निवासी भाईपुर गिरकर घायल हो गए.

यह भी पढे़ं:उन्नाव: डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसूता सहित बच्चे की मौत, परिजनों ने किया प्रदर्शन

तीनों को विद्यालय प्रबंधन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने अमर वर्मा को मृत घोषित कर दिया. अन्य दोनों बच्चों का इलाज चल रहा है. पूरा कलंदर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि स्कूल में झूला टूटने की जानकारी मिली है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.