अयोध्याः देश भर में श्रद्धालु श्रीरामलला का जन्मोत्सव रामनवमी पर्व मना रहे हैं. आज चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी तिथि के अवसर पर रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में डुबकी लगाई. दूरदराज से स्नान को बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने अयोध्या के रामलला मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. इसके साथ ही बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर, नागेश्वरनाथ मंदिर में भी दर्शन-पूजन किए. रामनवमी के अवसर पर रामनगरी में सुरक्षा व्यवस्था सख्त दिखी.
श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में आज ब्रह्म मुहूर्त में ही सरयू तट पर स्नान करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु दिखे. लगातार सरयू घाट पर स्नान, ध्यान, पूजन करने का सिलसिला जारी है. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है, इसका निर्वहन करने के लिए प्रत्येक वर्ष चैत्र रामनवमी के पवित्र अवसर पर अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है. जानकारों की मानें तो चैत्र रामनवमी का ऐसा मेला कभी भी अयोध्या में नहीं हुआ है, जितनी भीड़ इस बार मेले में है.
गोरखपुर से आए श्रद्धालु दिनेश कुमार ने बताया कि शास्त्रोक्त प्रमाण के अनुसार चैत्र रामनवमी के दिन पुण्य सलिला सरयू में स्नान करने से जन्म जन्मांतर के पाप मिट जाते हैं. रामनवमी का यह उल्लास दिन बीतने के साथ ही और बढ़ता जाएगा. दोपहर 12 बजे अयोध्या के लगभग 6000 मंदिरों में भगवान रामलला का प्राकट्य होगा. घंटे घड़ियालों के बीच भगवान रामलला की आरती गाई जाएगी और उनका प्राकट्य उत्सव मनाया जाएगा.