अयोध्या: लंबे समय से चर्चा का रूप लिए हुए अयोध्या में 221 मीटर ऊंची भगवान राम की प्रतिमा बनेगी, जो विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी. इसके लिए योगी सरकार पहले ही प्रस्ताव पास कर चुकी है. अब शुक्रवार को अधिसूचना भी जारी हो चुकी है. हालांकि स्थानीय लोगों ने अपनी जमीनें देने से इंकार कर दिया है.
- राम नगरी में विश्व की सबसे ऊंची 221 मीटर की भगवान श्री राम की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर अयोध्या में बवाल
- पर्यटन विभाग की तरफ से भूमि अधिग्रहण कर नोटिफिकेशन भी समाचार पत्रों में जारी कर दिया गया.
- प्रतिमा लगाने के लिए रामघाट हार्ड कॉलोनीवासियों ने अपनी भूमि देने से मना कर दिया है.
- चिन्हित भूमि की जद में आ रही रामघाट हार्ड कॉलोनी.
- सर्वे करने पहुंची टीम को सर्वे करने से भी रोका.
- कॉलोनीवासियों ने सर्वे टीम पर पूर्व में हुए सर्वे को लेकर आरोप लगाया.
- आरोप है 250 परिवार हैं, लेकिन सर्वे में सिर्फ 66 मकान दिखाए गए.
- इसके कारण सर्वे टीम को स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ा, सर्वे नहीं करने दिया गया.
- स्थानीय लोगों का कहना भूमि का 4 गुना और मकान की दोगुनी लागत सरकार देती है तो हम अपनी जमीन छोड़ने को तैयार.
- अयोध्या में भगवान राम की विशालकाय प्रतिमा लगाने के लिए योगी सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में पास किया था प्रस्ताव.
- लोगों का साफ कहना है कि जीवन भर की पूंजी लगी है और सरकारी मुआवजा ऊंट के मुंह में जीरा होगा.