ETV Bharat / state

रमजान को लेकर अयोध्या में नहीं रहेगी ढील, रोजेदारों को घर पर मिलेंगे फल और बेकरी प्रोडक्ट

रमजान में लॉकडाउन के दौरान अयोध्या प्रशासन ने कोई ढील नहीं दी है. प्रशासन ने रोजेदारों के लिए आवश्यक वस्तुएं घर पर डिलीवरी कराने की व्यवस्था की है.

ayodhya news
अयोध्या प्रशासन
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 5:17 PM IST

Updated : May 29, 2020, 6:02 PM IST

अयोध्या: रमजान महीने को लेकर प्रशासन लाॅकडाउन के पालन के लिए लगातार मुस्लिम धर्मगुरुओं के संपर्क में है. नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, एसएसपी और जिलाधिकारी ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में मुस्लिम समाज के लोगों से मुलाकात कर लाॅकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है. प्रशासन ने रोजेदारों के लिए आवश्यक वस्तुएं घर पर डिलीवरी कराने की व्यवस्था की है.

गुरुवार शाम से रमजान का महीना शुरू हो रहा है. लॉकडाउन के दौरान पढ़ रहे रमजान के महीने को लेकर प्रशासन गंभीर है. मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में प्रशासनिक अधिकारियों ने भ्रमण कर लोगों से लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने की अपील की है.

अयोध्या में सभी चेक प्वांइट पर सख्ती

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि आसपास के जिलों में कोरोना वायरस मरीज पाए जाने के बाद अयोध्या में सख्ती बढ़ा दी गई है. सीमा पर सभी चेक प्वाइंट पर सख्ती से चेकिंग की जा रही है. मेडिकल इमरजेंसी और आवश्यक सेवाओं के साथ कुछ महत्वपूर्ण इंडस्ट्रीज को चलाया जा रहा है. रमजान के महीने में लॉकडाउन में कोई ढील नहीं दी जाएगी.

घर पर रोजेदारों को उपलब्ध कराया जाएगा सामान

लॉकडाउन के दौरान इस्लाम धर्म के सभी अनुयायियों से घरों में रहने की अपील की गई है. इस दौरान रोजेदारों को जो भी आवश्यकता होंगी उनके घर पर उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए 17 ठेलों की व्यवस्था की गई है, जिसके जरिए लोगों को घर-घर फल उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही बेकरी प्रोडक्ट उपलब्ध कराने के लिए दो वेंडर को नियुक्त किया गया है. रमजान के दौरान इंतजामि को लेकर करीब आठ मस्जिदों के लिए पास बनाए गए हैं. नगर निगम और विद्युत विभाग की व्यवस्थाओं में कोई भी समस्या नहीं आएगी.

लॉकडाउन का पालन करने की अपील

एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि रमजान के महीने के दौरान लॉकडाउन का पालन करने की अपील का सभी ने समर्थन किया है. अयोध्या में कई ऐसे अवसर सामने आए हैं, जब लोगों ने गंगा-जमुनी तहजीब का परिचय दिया है. रमजान के महीने को लेकर मुस्लिम धर्म गुरुओं से बात की गई है. उन्होंने कहा कि रोजेदार घरों में ही रहे और बाहर ना निकले.

अयोध्या: रमजान महीने को लेकर प्रशासन लाॅकडाउन के पालन के लिए लगातार मुस्लिम धर्मगुरुओं के संपर्क में है. नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, एसएसपी और जिलाधिकारी ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में मुस्लिम समाज के लोगों से मुलाकात कर लाॅकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है. प्रशासन ने रोजेदारों के लिए आवश्यक वस्तुएं घर पर डिलीवरी कराने की व्यवस्था की है.

गुरुवार शाम से रमजान का महीना शुरू हो रहा है. लॉकडाउन के दौरान पढ़ रहे रमजान के महीने को लेकर प्रशासन गंभीर है. मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में प्रशासनिक अधिकारियों ने भ्रमण कर लोगों से लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने की अपील की है.

अयोध्या में सभी चेक प्वांइट पर सख्ती

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि आसपास के जिलों में कोरोना वायरस मरीज पाए जाने के बाद अयोध्या में सख्ती बढ़ा दी गई है. सीमा पर सभी चेक प्वाइंट पर सख्ती से चेकिंग की जा रही है. मेडिकल इमरजेंसी और आवश्यक सेवाओं के साथ कुछ महत्वपूर्ण इंडस्ट्रीज को चलाया जा रहा है. रमजान के महीने में लॉकडाउन में कोई ढील नहीं दी जाएगी.

घर पर रोजेदारों को उपलब्ध कराया जाएगा सामान

लॉकडाउन के दौरान इस्लाम धर्म के सभी अनुयायियों से घरों में रहने की अपील की गई है. इस दौरान रोजेदारों को जो भी आवश्यकता होंगी उनके घर पर उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए 17 ठेलों की व्यवस्था की गई है, जिसके जरिए लोगों को घर-घर फल उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही बेकरी प्रोडक्ट उपलब्ध कराने के लिए दो वेंडर को नियुक्त किया गया है. रमजान के दौरान इंतजामि को लेकर करीब आठ मस्जिदों के लिए पास बनाए गए हैं. नगर निगम और विद्युत विभाग की व्यवस्थाओं में कोई भी समस्या नहीं आएगी.

लॉकडाउन का पालन करने की अपील

एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि रमजान के महीने के दौरान लॉकडाउन का पालन करने की अपील का सभी ने समर्थन किया है. अयोध्या में कई ऐसे अवसर सामने आए हैं, जब लोगों ने गंगा-जमुनी तहजीब का परिचय दिया है. रमजान के महीने को लेकर मुस्लिम धर्म गुरुओं से बात की गई है. उन्होंने कहा कि रोजेदार घरों में ही रहे और बाहर ना निकले.

Last Updated : May 29, 2020, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.