ETV Bharat / state

जिस पार्टी में चाय बेचने वाले को बना दिया प्रधानमंत्री, वहां कुछ भी संभवः संजय निषाद - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा एक चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री बना दिया, यहां कुछ भी हो सकता है.

संजय निषाद.
संजय निषाद.
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 6:57 PM IST

अयोध्याः एमएलसी बनने के बाद पहली बार शुक्रवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद अयोध्या पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रामलला के दर्शन किए. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए संजय निषाद ने कहा कि 2 साल पहले जब अयोध्या में राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद देश की सर्वोच्च अदालत में कोर्ट के फैसले के इंतजार में था, उस वक्त भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं को छोड़कर किसी भी पार्टी के नेता ने अयोध्या की तरफ रुख नहीं किया.

संजय निषाद, अध्यक्ष निषाद पार्टी.

उन्होंने कहा कि 2019 में रामलला के पक्ष में फैसला आने के बाद जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है तब तमाम ऐसे दलों के नेता और मंत्री भी रामलला के दरबार में अपनी हाजिरी लगा रहे हैं, जिन्होंने अपने पिछले बयानों में रामलला के अस्तित्व पर भी सवाल उठाया था. संजय निषाद ने ऐसे नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा है कि रामलला का दर्शन कर अब सभी अपने राज्यों में रामराज्य लाने का संकल्प ले रहे हैं.

इस दौरान संजय निषाद ने यह दावा भी किया कि हम पूरे प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों पर जीत रहे हैं. 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी के सवाल पर संजय निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी और भाजपा नहीं, एनडीए चुनाव लड़ रही है और हम एनडीए के घटक है. निषाद पार्टी भोजन भरी थाली से चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भी निषाद पार्टी जीतेगी. सभी पार्टियों के अयोध्या आने पर संजय निषाद ने कहा कि रामराज्य सुखी था, इसीलिए याद किया जाता है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी रामराज्य लाएगी.

इसे भी पढ़ें-अजय मिश्रा के साथ मंच साझा करने पर घिरे अमित शाह, कांग्रेस ने पूछा- कैसे होगा किसानों के साथ न्याय

संजय निषाद ने दावा किया कि अयोध्या, बीकापुर और गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र निषाद बाहुल्य क्षेत्र है. यहां निषाद पार्टी अपने सिम्बल पर चुनाव लड़ेगी. मुख्यमंत्री बनने की अटकलों पर संजय निषाद ने कहा कि सिस्टम ने एक चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री बना दिया. आज हमें विधान परिषद सदस्य बनाया गया है, ताकि मैं अपनी बात रख सकूं. मेरे समाज की राय थी एक मुख्यमंत्री बनाया जाए. संजय निषाद ने कहा कि भाजपा कुछ भी कर सकती है. कई पिछड़े वर्ग के लोगों को मुख्यमंत्री बनाया है. एक चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री बना दिया है, भाजपा में कुछ भी हो सकता है.

अयोध्याः एमएलसी बनने के बाद पहली बार शुक्रवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद अयोध्या पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रामलला के दर्शन किए. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए संजय निषाद ने कहा कि 2 साल पहले जब अयोध्या में राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद देश की सर्वोच्च अदालत में कोर्ट के फैसले के इंतजार में था, उस वक्त भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं को छोड़कर किसी भी पार्टी के नेता ने अयोध्या की तरफ रुख नहीं किया.

संजय निषाद, अध्यक्ष निषाद पार्टी.

उन्होंने कहा कि 2019 में रामलला के पक्ष में फैसला आने के बाद जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है तब तमाम ऐसे दलों के नेता और मंत्री भी रामलला के दरबार में अपनी हाजिरी लगा रहे हैं, जिन्होंने अपने पिछले बयानों में रामलला के अस्तित्व पर भी सवाल उठाया था. संजय निषाद ने ऐसे नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा है कि रामलला का दर्शन कर अब सभी अपने राज्यों में रामराज्य लाने का संकल्प ले रहे हैं.

इस दौरान संजय निषाद ने यह दावा भी किया कि हम पूरे प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों पर जीत रहे हैं. 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी के सवाल पर संजय निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी और भाजपा नहीं, एनडीए चुनाव लड़ रही है और हम एनडीए के घटक है. निषाद पार्टी भोजन भरी थाली से चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भी निषाद पार्टी जीतेगी. सभी पार्टियों के अयोध्या आने पर संजय निषाद ने कहा कि रामराज्य सुखी था, इसीलिए याद किया जाता है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी रामराज्य लाएगी.

इसे भी पढ़ें-अजय मिश्रा के साथ मंच साझा करने पर घिरे अमित शाह, कांग्रेस ने पूछा- कैसे होगा किसानों के साथ न्याय

संजय निषाद ने दावा किया कि अयोध्या, बीकापुर और गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र निषाद बाहुल्य क्षेत्र है. यहां निषाद पार्टी अपने सिम्बल पर चुनाव लड़ेगी. मुख्यमंत्री बनने की अटकलों पर संजय निषाद ने कहा कि सिस्टम ने एक चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री बना दिया. आज हमें विधान परिषद सदस्य बनाया गया है, ताकि मैं अपनी बात रख सकूं. मेरे समाज की राय थी एक मुख्यमंत्री बनाया जाए. संजय निषाद ने कहा कि भाजपा कुछ भी कर सकती है. कई पिछड़े वर्ग के लोगों को मुख्यमंत्री बनाया है. एक चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री बना दिया है, भाजपा में कुछ भी हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.