अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में सदस्यों की घोषणा होने के बाद इसकी पहली बैठक प्रयागराज में होने वाली है. 19 फरवरी को होने वाली पहली बैठक में निर्मोही अखाड़ा एक मांग पत्र प्रस्ताव के रूप में रखने जा रहा है. निर्मोही अखाड़ा ट्रस्ट की बैठक में प्रस्ताव लाते हुए मांग करेगा कि उसके 6 अन्य सदस्यों को ट्रस्ट में शामिल किया जाए. साथ ही राम मंदिर में पूजा व्यवस्था का अधिकार प्रदान किया जाए. अयोध्या में निर्मोही अखाड़ा के सरपंचों की एक अहम बैठक में यह फैसला लिया गया है.
निर्मोही अखाड़ा की बैठक में सरपंचों ने ट्रस्ट में एक सदस्य मिलने को नाकाफी बताया है. सरपंचों का कहना है कि राम मंदिर की व्यवस्था के लिए निर्मोही अखाड़ा के 6 अन्य सदस्यों को जगह दी जाए. सरपंचों की हुई बैठक में इन मांगों को लेकर एक प्रस्ताव भी बनाया गया है. यह प्रस्ताव पत्र 19 फरवरी को आयोजित राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक में निर्मोही अखाड़ा के महंत व ट्रस्ट के ट्रस्टी महंत दिनेन्द्र दास रखेंगे.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: विधानसभा के बाहर परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास
महंत दिनेन्द्र दास ट्रस्ट के अन्य सदस्यों के बीच निर्मोही अखाड़ा की तरफ से मांग करेंगे कि इस ट्रस्ट में निर्मोही अखाड़ा के एक सदस्य के सहयोग में 6 अन्य सदस्यों को भी ट्रस्टी के रूप में रखा जाए. साथ ही ट्रस्ट निर्मोही अखाड़ा को राम मंदिर में पूजा का अधिकार भी प्रदान करे.