ETV Bharat / state

अयोध्या में जल्द दुग्ध शुरू होगा उत्पादन प्लांट, रोजाना मिलेगा 50 हजार लीटर दूध - अयोध्या न्यूज

अयोध्या में जिला प्रशासन श्रद्धालुओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए जल्द ही दुग्ध उत्पादन केंद्र शुरू करने जा रहा है. इस दुग्ध उत्पादन प्लांट से 50 हजार लीटर रोजाना पैदा होगा. पराग डेयरी में लगेगा दुग्ध उत्पादन प्लांट

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 9:45 AM IST

अयोध्या: रामनगरी में स्थानीय नागरिकों और यहां आने वाले देसी-विदेशी सैलानियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में पराग डेयरी में दुग्ध उत्पादन की क्षमता बढ़ाई जा रही है. पराग डेयरी के परिसर में दुग्ध उत्पादन का एक नया प्लांट लगाया जा रहा है जो प्रतिदिन 50000 लीटर दूध का उत्पादन करेगा.

अयोध्या में दिनों दिन बढ़ रही श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या को देखते हुए खपत के अनुसार दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन एक बड़ी योजना पर काम शुरू कर चुका है. अब जिला प्रशासन श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों की सेहत का भी ख्याल रखेगा. इसके लिए स्थानीय पराग डेयरी में दुग्ध उत्पादन की क्षमता बढ़ाई जा रही है. पराग डेयरी के परिसर में दुग्ध उत्पादन का एक नया प्लांट लगाया जा रहा है जो प्रतिदिन 50000 लीटर दूध का उत्पादन करेगा. सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से चलता रहा तो 25 अक्टूबर 2021 से यह प्लांट शुरू हो जाएगा.

अक्टूबर में शुरू हो सकता है प्लांट

कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने बताया कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए जनपद में जितनी दुग्ध समितियां है उसकी 3 गुना संख्या और बढ़ाई जाएगी. जिससे किसान की आमदनी 3 गुना बढ़ सके. सरकार की मंशा मंसा के अनुसार अयोध्या मंडल के सभी पांच जिलों जिनमे अयोध्या, बाराबंकी, अमेठी, सुलतानपुर और अंबेडकरनगर शामिल हैं. इन जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सरकारी योजनाओं को लागू करें ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ मिल सके.

अयोध्या: रामनगरी में स्थानीय नागरिकों और यहां आने वाले देसी-विदेशी सैलानियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में पराग डेयरी में दुग्ध उत्पादन की क्षमता बढ़ाई जा रही है. पराग डेयरी के परिसर में दुग्ध उत्पादन का एक नया प्लांट लगाया जा रहा है जो प्रतिदिन 50000 लीटर दूध का उत्पादन करेगा.

अयोध्या में दिनों दिन बढ़ रही श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या को देखते हुए खपत के अनुसार दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन एक बड़ी योजना पर काम शुरू कर चुका है. अब जिला प्रशासन श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों की सेहत का भी ख्याल रखेगा. इसके लिए स्थानीय पराग डेयरी में दुग्ध उत्पादन की क्षमता बढ़ाई जा रही है. पराग डेयरी के परिसर में दुग्ध उत्पादन का एक नया प्लांट लगाया जा रहा है जो प्रतिदिन 50000 लीटर दूध का उत्पादन करेगा. सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से चलता रहा तो 25 अक्टूबर 2021 से यह प्लांट शुरू हो जाएगा.

अक्टूबर में शुरू हो सकता है प्लांट

कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने बताया कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए जनपद में जितनी दुग्ध समितियां है उसकी 3 गुना संख्या और बढ़ाई जाएगी. जिससे किसान की आमदनी 3 गुना बढ़ सके. सरकार की मंशा मंसा के अनुसार अयोध्या मंडल के सभी पांच जिलों जिनमे अयोध्या, बाराबंकी, अमेठी, सुलतानपुर और अंबेडकरनगर शामिल हैं. इन जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सरकारी योजनाओं को लागू करें ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.