ETV Bharat / state

अयोध्या में दिखी आस्था की मिसाल, जेल में बंद 13 मुस्लिम कैदियों ने रखा नवरात्र का व्रत

author img

By

Published : Oct 7, 2019, 1:15 PM IST

यूपी के अयोध्या में आस्था की अनोखी मिसाल देखने को मिली है. यहां मंडल कारागार में बंद 13 मुस्लिम कैदियों ने नवरात्र का व्रत रखा है. यही नहीं इन मुस्लिम कैदियों ने कलश स्थापना भी की.

मुस्लिम कैदियों ने रखा नवरात्र का व्रत.

अयोध्या: राम की नगरी अयोध्या पूरे साल आस्था से सराबोर रहती है. इस नवरात्र के मौके पर यहां आस्था की एक अलग ही मिसाल देखने को मिली है. यहां मंडल कारागार में बंद करीब 452 से ज्यादा कैदियों ने नवरात्र का व्रत रखा, जिसमें 13 मुस्लिम कैदी शामिल रहे.

मुस्लिम कैदियों ने रखा नवरात्र का व्रत.


मुस्लिम कैदियों ने विधि विधान से की माता रानी की पूजा
कैदियों के व्रत की तैयारियों को लेकर जेल प्रशासन ने बखूबी इंतजाम किए. सभी व्रत करने वाले कैदियों के लिए उत्तम फलाहार की व्यवस्था जेल में कराई गई और पूरा फलाहार जेल में ही तैयार किया गया. इन मुस्लिम कैदियों ने नौ दिनों तक व्रत रखा. साथ ही हिंदू कैदियों के साथ मिलकर कलश स्थापना करके पूरे विधि विधान से माता रानी की पूजा की.

इसे भी पढ़ें:- Navratra 2019: आज पूर्ण होगा नवरात्र का अनुष्ठान, महानवमी पर कन्या पूजन के साथ करें माता को प्रसन्न

ईटीवी भारत ने जेल अधीक्षक बृजेश कुमार से की बातचीत
जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब मुस्लिम कैदियों ने भी व्रत रखा है. कुल 452 कैदियों ने नवरात्र का व्रत रखा है, जिनमें 13 मुस्लिम कैदी भी शामिल हैं. कैदियों के फलाहार के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

अयोध्या: राम की नगरी अयोध्या पूरे साल आस्था से सराबोर रहती है. इस नवरात्र के मौके पर यहां आस्था की एक अलग ही मिसाल देखने को मिली है. यहां मंडल कारागार में बंद करीब 452 से ज्यादा कैदियों ने नवरात्र का व्रत रखा, जिसमें 13 मुस्लिम कैदी शामिल रहे.

मुस्लिम कैदियों ने रखा नवरात्र का व्रत.


मुस्लिम कैदियों ने विधि विधान से की माता रानी की पूजा
कैदियों के व्रत की तैयारियों को लेकर जेल प्रशासन ने बखूबी इंतजाम किए. सभी व्रत करने वाले कैदियों के लिए उत्तम फलाहार की व्यवस्था जेल में कराई गई और पूरा फलाहार जेल में ही तैयार किया गया. इन मुस्लिम कैदियों ने नौ दिनों तक व्रत रखा. साथ ही हिंदू कैदियों के साथ मिलकर कलश स्थापना करके पूरे विधि विधान से माता रानी की पूजा की.

इसे भी पढ़ें:- Navratra 2019: आज पूर्ण होगा नवरात्र का अनुष्ठान, महानवमी पर कन्या पूजन के साथ करें माता को प्रसन्न

ईटीवी भारत ने जेल अधीक्षक बृजेश कुमार से की बातचीत
जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब मुस्लिम कैदियों ने भी व्रत रखा है. कुल 452 कैदियों ने नवरात्र का व्रत रखा है, जिनमें 13 मुस्लिम कैदी भी शामिल हैं. कैदियों के फलाहार के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

Intro:अयोध्या. भगवान श्रीराम की जन्मभूमि का ऐसा प्रताप है, जिसके क्षेत्र में आने मात्र से लोगों में बदलाव आने लगता है, वो सत्कर्म की ओर अग्रसर होने लगते हैं। मामला उत्तर प्रदेश के अयोध्या मंडल कारागार का है, जिस में करीब 400 से ज्यादा कैदियों ने नवरात्रि का अष्टमी व्रत रखा है।इस दिन व्रत की तैयारियों को लेकर के जेल प्रशासन ने बखूबी इंतजाम किए, उन्होंने सभी व्रत वाले कैदियों के लिए उत्तम फलाहार की व्यवस्था कराई और पूरा फलाहार जेल में ही तैयार कर आ गया इस व्रत में महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार इस कार्यक्रम में व्रत रखने वालों में 13 मुस्लिम कैदी भी है,
वही "जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने ईटीवी भारत के विशेष बातचीत के दौरान बताया के हमने कैदियों की फलाहार के लिए विशेष व्यवस्था की है उन्हें पूर्णिया और आलू की के साथ फल भी दिया जा रहा है"

Body:जेल प्रशासन की पहल पर इस बार यहां ऐसा पहली बार हो रहा है, जब मुस्लिम कैदियों ने भी व्रत रखा यह जेल प्रशासन और एसपी जेल बृजेश कुमार की पहल पर ही संभव हो सका है एसपी जेल बृजेश कुमार के आने के बाद से यहां कैदियों का व्यवहार बदल रहा है और वह सभी क्रिएटिव कामों की ओर ध्यान लगा रहे हैं। Conclusion:Dinesh Mishra
8707765484
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.