अयोध्या : किसी जमाने में देश के गांवों से लेकर शहरों तक अपने जलवे बिखेरने वाला कबड्डी वक्त गुजरने के साथ क्रिकेट और फुटबॉल जैसे आधुनिक खेलों के आगे बे-रौनक हो गई थी. लेकिन अयोध्या में एक ऐसा आयोजन होने जा रहा है जिसमें एक बार फिर कबड्डी को लोकप्रिय बनाने का प्रयास किया जाएगा. धार्मिक नगरी अयोध्या में जल्द ही एक राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन 13 से 16 अप्रैल तक होने जा रहा है. इसमें देशभर की लगभग 31 टीमें हिस्सा लेंगी. आयोजन समिति के सदस्यों ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में प्रतियोगिता की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें : अयोध्या में शुरू हो गई होली की धूम, भक्त व भगवान दोनों रंग में डूबे
प्रतियोगिता में भाग लेंगी 31 टीमें
कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन शहर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल में होगा. इसका आयोजन 13 से 16 अप्रैल तक किया जाएगा. इसमें 31 टीमें भाग लेंगी जिनमें सभी प्रदेशों की टीमों के साथ रेलवे, बीएसएनएल व अन्य सर्विसेस की टीमें शामिल होंगी. खिलाड़ियों के रुकने के लिए शहर के विभिन्न होटलों में व्यवस्था की जा रही है. कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि इस खेल में काफी संभावनाएं मौजूद हैं. कबड्डी से खिलाड़ी का शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है. टीम भावना भी व्यक्ति के भीतर अंकुरित होती है.
यह भी पढ़ें : श्रीराम शोधपीठ में भगवान राम से जुड़ी प्राचीन पांडुलिपियों और ग्रन्थों का होगा संग्रह
राष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी करेंगे प्रदर्शन
विकास सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन समिति के अध्यक्ष सांसद लल्लू सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है. आयोजन समिति के सदस्यों काे प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गईं हैं. जिलाधिकारी व सांसद लल्लू सिंह द्वारा आयोजन स्थल का निरीक्षण भी किया जा चुका है. कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न पदकों के विजेता टीम में शामिल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जिनमें उत्तर प्रदेश से कांस्य पदक व स्वर्ण पदक विजेता राहुल चौधरी, राजस्थान से कप्तान भारतीय कबड्डी टीम अर्जुन अवार्ड से सम्मानित दीपक निवास हुड्डा, राजू लाल चौधरी, हिमाचल प्रदेश के पूर्व कप्तान भारतीय कबड्डी टीम अर्जुन अवार्ड से सम्मानित पद्मश्री अजय ठाकुर, हरियाणा से एशियन गेम्स कांस्य पदक व विश्वकप स्वर्ण पदक प्रदीप नरवाल, सुरेंद्र नाडा, संदीप नरवाल, रितेश कुमार व दिल्ली के एशियन गेम स्वर्ण पदक मोहित चिल्लर जैसे खिलाड़ी मौजूद रहेंगे.