ETV Bharat / state

अजब गजब: पौधे पर उगा 'राम नाम' लिखा बैगन, लोग हैरान

अयोध्या में एक बैगन के पौधे पर राम नाम लिखा बैगन उगा है. इस बैगन के पौधे और बैगन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग किसान के घर पहुच रहे हैं. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर बैगन पर राम का नाम लिखा कैसे. फिलहाल इस बैगन के पेड़ से टूटे हुए एक बैगन की पूजा की जा रही है, जबकि दूसरा बैगन अभी भी पेड़ में ही लगा है.

पेड़ पर उगा राम नाम लिखा बैंगन, लोग हैरान
पेड़ पर उगा राम नाम लिखा बैंगन, लोग हैरान
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 6:30 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 6:43 PM IST

अयोध्या: रामनगरी के ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर इलाके में रहने वाले एक किसान की बागवानी में उगे बैगन पर राम का नाम लिखा होने से लोग हैरान हैं. एक तरफ लोग इसे कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं तो दूसरी तरफ अयोध्या के संत इसे रामलला की किसान पर कृपा का नाम दे रहे हैं. इस बैगन के पेड़ और बैगन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग किसान के घर पहुंच रहे हैं. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर बैगन पर राम का नाम लिखा कैसे. फिलहाल इस बैगन के पौधे से टूटे हुए एक बैगन की पूजा की जा रही है, जबकि दूसरा बैगन अभी भी पेड़ में ही लगा है. वैसे ईटीवी भारत इस खबर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.



बैगन की हो रही है पूजा अर्चना

अयोध्या जिले के ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर तहसील के थाना हैदरगंज के जाना बाजार के पछियाना गांव में डॉ. राम प्रताप सिंह अपने घर के पास में छोटी सी जमीन पर बागवानी कर रखी है, जिसमें अन्य सब्जियों के अलावा बैगन के पौधे भी लगाए हैं. जिसमें केवल बैगन के दो फल लगे थे. पहले एक बैगन पर राम का नाम देखकर लोग अचरज करने लगे और उसे तोड़कर पूजा स्थल पर रख दिया गया. चार-पांच दिन बाद दूसरे बैगन में भी राम नाम दिखाई पड़ा. फिलहाल उस बैगन को अभी तोड़ा नहीं गया है. लेकिन क्षेत्र में चर्चा का विषय जरूर बन गया है. जिस बैगन पर राम नाम लिखा दिखाई पड़ रहा है लोग उसे देखने के लिए वहां पहुंचने लगे हैं. यही नहीं बागवानी करने वाले डॉ राम प्रताप सिंह ने उस बैगन को तोड़कर अपने पूजा स्थल पर रखकर उसकी पूजा-अर्चना शुरू कर दी है. धीरे धीरे बैगन को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गया है.

पेड़ पर उगा राम नाम लिखा बैंगन, लोग हैरान
ये रामलला का चमत्कार
वहीं, इस मामले पर हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ सन्त राजू दास ने कहा कि ये रामनगरी है. यहां कण-कण में राम बसते हैं. राम प्रताप सिंह पर रामलला की कृपा है, इसलिए उनकी बागवानी में ये अद्भुद घटना हुई है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है, अयोध्या के रामनामी बाग में लगे एक पेड़ पर भी राम नाम लिखा हुआ है और ऐसा पूरे पेड़ की डालों पर है.
पेड़ पर उगा राम नाम लिखा बैंगन, लोग हैरान
पेड़ पर उगा राम नाम लिखा बैंगन, लोग हैरान

कैसे लिखा राम का नाम ये अभी तक रहस्य

इस अनोखे बैगन के पेड़ पर यह अनोखी सब्जियां कैसे उग रही हैं ये रहस्यमय है. ईटीवी भारत किसी भी चमत्कार का दावा नहीं करता. लेकिन इतना जरूर है कि इस हैरान कर देने वाली घटना को लेकर पूरे जिले में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और इस पूरे घटनाक्रम को लोग आस्था से जोड़कर देख रहे हैं.

अयोध्या: रामनगरी के ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर इलाके में रहने वाले एक किसान की बागवानी में उगे बैगन पर राम का नाम लिखा होने से लोग हैरान हैं. एक तरफ लोग इसे कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं तो दूसरी तरफ अयोध्या के संत इसे रामलला की किसान पर कृपा का नाम दे रहे हैं. इस बैगन के पेड़ और बैगन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग किसान के घर पहुंच रहे हैं. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर बैगन पर राम का नाम लिखा कैसे. फिलहाल इस बैगन के पौधे से टूटे हुए एक बैगन की पूजा की जा रही है, जबकि दूसरा बैगन अभी भी पेड़ में ही लगा है. वैसे ईटीवी भारत इस खबर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.



बैगन की हो रही है पूजा अर्चना

अयोध्या जिले के ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर तहसील के थाना हैदरगंज के जाना बाजार के पछियाना गांव में डॉ. राम प्रताप सिंह अपने घर के पास में छोटी सी जमीन पर बागवानी कर रखी है, जिसमें अन्य सब्जियों के अलावा बैगन के पौधे भी लगाए हैं. जिसमें केवल बैगन के दो फल लगे थे. पहले एक बैगन पर राम का नाम देखकर लोग अचरज करने लगे और उसे तोड़कर पूजा स्थल पर रख दिया गया. चार-पांच दिन बाद दूसरे बैगन में भी राम नाम दिखाई पड़ा. फिलहाल उस बैगन को अभी तोड़ा नहीं गया है. लेकिन क्षेत्र में चर्चा का विषय जरूर बन गया है. जिस बैगन पर राम नाम लिखा दिखाई पड़ रहा है लोग उसे देखने के लिए वहां पहुंचने लगे हैं. यही नहीं बागवानी करने वाले डॉ राम प्रताप सिंह ने उस बैगन को तोड़कर अपने पूजा स्थल पर रखकर उसकी पूजा-अर्चना शुरू कर दी है. धीरे धीरे बैगन को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गया है.

पेड़ पर उगा राम नाम लिखा बैंगन, लोग हैरान
ये रामलला का चमत्कार
वहीं, इस मामले पर हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ सन्त राजू दास ने कहा कि ये रामनगरी है. यहां कण-कण में राम बसते हैं. राम प्रताप सिंह पर रामलला की कृपा है, इसलिए उनकी बागवानी में ये अद्भुद घटना हुई है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है, अयोध्या के रामनामी बाग में लगे एक पेड़ पर भी राम नाम लिखा हुआ है और ऐसा पूरे पेड़ की डालों पर है.
पेड़ पर उगा राम नाम लिखा बैंगन, लोग हैरान
पेड़ पर उगा राम नाम लिखा बैंगन, लोग हैरान

कैसे लिखा राम का नाम ये अभी तक रहस्य

इस अनोखे बैगन के पेड़ पर यह अनोखी सब्जियां कैसे उग रही हैं ये रहस्यमय है. ईटीवी भारत किसी भी चमत्कार का दावा नहीं करता. लेकिन इतना जरूर है कि इस हैरान कर देने वाली घटना को लेकर पूरे जिले में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और इस पूरे घटनाक्रम को लोग आस्था से जोड़कर देख रहे हैं.

Last Updated : Aug 23, 2021, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.