अयोध्या: दीपोत्सव का भव्य आयोजन राम की नगरी अयोध्या में किया जा रहा है. जिसमें भगवान श्रीराम परिवार समेत सवार होकर अयोध्या में पुष्पक विमान से आएंगे, जिसके बाद रथ में बैठकर श्रीराम राज्याभिषेक के लिए जाएंगे. ईटीवी भारत आज उसी रामराज्य की परिकल्पना को चरितार्थ होते हुए दिखा रहा है, जिसकी कल्पना मात्र से ही भगवान राम का स्मरण होता है.
हिन्दू-मुस्लिम भाइचारे के प्रतीक रामराज्य में एक मुस्लिम युवक ताहिर ने श्रीराम के लिए रथ तैयार किया है. अयोध्या के रहने वाले ताहिर बताते हैं कि वह भगवान राम को मानने वाले हैं. वह भगवान राम के लिए हर साल रथ बनाते आ रहे हैं. ताहिर ने बताया कि इस रथ को तैयार करने में उन्हें 3 दिन का समय लगता है.
ये भी पढ़ें- दीपोत्सव को तैयार अयोध्या, सरयू में स्नान के साथ शुरू हुआ दर्शन-पूजन का सिलसिला
रथ की सजावट को अंतिम रूप देने के लिए 50 किलो फूल का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 20 किलो गुलाब और सुगंधित पुष्प होते हैं. ताहिर कहते हैं कि ये उनका खानदानी पेशा है, उनके दादा भी श्रीराम के लिए रथ तैयार करते रहे हैं.