ETV Bharat / state

अयोध्या: मुस्लिम कारीगर ने रथ किया तैयार, राज्याभिषेक के लिए राम होंगे सवार - मुस्लिम युवक बना रहा श्रीराम के लिए रथ

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भगवान राम, लक्ष्मण और सीता के साथ पुष्पक विमान से आएंगे. पुष्पक विमान से उतरने के बाद श्रीराम राज्याभिषेक के लिए जाएंगे. जिस रथ से श्रीराम जाएंगे, उसे मुस्लिम कारीगर ताहिर ने तैयार किया है.

अयोध्या में दीपोत्सव का भव्य आयोजन.
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 1:43 PM IST

अयोध्या: दीपोत्सव का भव्य आयोजन राम की नगरी अयोध्या में किया जा रहा है. जिसमें भगवान श्रीराम परिवार समेत सवार होकर अयोध्या में पुष्पक विमान से आएंगे, जिसके बाद रथ में बैठकर श्रीराम राज्याभिषेक के लिए जाएंगे. ईटीवी भारत आज उसी रामराज्य की परिकल्पना को चरितार्थ होते हुए दिखा रहा है, जिसकी कल्पना मात्र से ही भगवान राम का स्मरण होता है.

जानकारी देते संवाददाता.


हिन्दू-मुस्लिम भाइचारे के प्रतीक रामराज्य में एक मुस्लिम युवक ताहिर ने श्रीराम के लिए रथ तैयार किया है. अयोध्या के रहने वाले ताहिर बताते हैं कि वह भगवान राम को मानने वाले हैं. वह भगवान राम के लिए हर साल रथ बनाते आ रहे हैं. ताहिर ने बताया कि इस रथ को तैयार करने में उन्हें 3 दिन का समय लगता है.

ये भी पढ़ें- दीपोत्सव को तैयार अयोध्या, सरयू में स्नान के साथ शुरू हुआ दर्शन-पूजन का सिलसिला


रथ की सजावट को अंतिम रूप देने के लिए 50 किलो फूल का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 20 किलो गुलाब और सुगंधित पुष्प होते हैं. ताहिर कहते हैं कि ये उनका खानदानी पेशा है, उनके दादा भी श्रीराम के लिए रथ तैयार करते रहे हैं.

अयोध्या: दीपोत्सव का भव्य आयोजन राम की नगरी अयोध्या में किया जा रहा है. जिसमें भगवान श्रीराम परिवार समेत सवार होकर अयोध्या में पुष्पक विमान से आएंगे, जिसके बाद रथ में बैठकर श्रीराम राज्याभिषेक के लिए जाएंगे. ईटीवी भारत आज उसी रामराज्य की परिकल्पना को चरितार्थ होते हुए दिखा रहा है, जिसकी कल्पना मात्र से ही भगवान राम का स्मरण होता है.

जानकारी देते संवाददाता.


हिन्दू-मुस्लिम भाइचारे के प्रतीक रामराज्य में एक मुस्लिम युवक ताहिर ने श्रीराम के लिए रथ तैयार किया है. अयोध्या के रहने वाले ताहिर बताते हैं कि वह भगवान राम को मानने वाले हैं. वह भगवान राम के लिए हर साल रथ बनाते आ रहे हैं. ताहिर ने बताया कि इस रथ को तैयार करने में उन्हें 3 दिन का समय लगता है.

ये भी पढ़ें- दीपोत्सव को तैयार अयोध्या, सरयू में स्नान के साथ शुरू हुआ दर्शन-पूजन का सिलसिला


रथ की सजावट को अंतिम रूप देने के लिए 50 किलो फूल का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 20 किलो गुलाब और सुगंधित पुष्प होते हैं. ताहिर कहते हैं कि ये उनका खानदानी पेशा है, उनके दादा भी श्रीराम के लिए रथ तैयार करते रहे हैं.

Intro:अयोध्या. दीपोत्सव का भव्य आयोजन इस वक़्त हो रहा है। जिसमे भगवान श्रीराम अपने परिवार समेत विजय होकर अयोध्या में पुष्पक विमान से आएंगे। पुष्पक विमान से उतरकर वो रथ में बैठकर राज्याभिषेक के लिए जाएंगे। ईटीवी भारत आज उसी राम राज्य की परिकल्पना को चरितार्थ होते हुए दिखा रहा है। जिसकी कल्पना करने मात्र से भगवान राम का एहसास होता है। जिससे लोगों की समस्याएं स्वतः समाप्ति होती नजर आती हैं। हिन्दू मुस्लिम भाई चारे के प्रतीक इस राम राज्य में एक मुस्लिम युवक ताहिर ने श्रीराम के लिए रथ तैयार किया है।


Body:अयोध्या के रहने वाले ताहिर बताते है कि, हम भगवान राम को मानने वाले हैं, हम भगवान राम के लिए 20 साल से बग्घी बना रहे हैं। इस रथ के लिए हमें 3दिन का समय लगता है। इसमें अंतिम फाइनल सजावट के लिए 50 किलो फूल का इस्तेमाल किया जाता है। जिसमे20 किलो गुलाब और सुगंधित पुष्प होते हैं। हमारा खानदानी पेशा है, हमारे दादा भी श्रीराम के लिए रथ तैयार करते आ रहे हैं।


Conclusion:दिनेश मिश्रा
8707765484
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.