ETV Bharat / state

अब फैजाबाद जंक्शन नहीं, जल्द ही लोग कहेंगे अयोध्या कैंट! - बीजेपी सांसद लल्लू सिंह

फैजाबाद जंक्शन का नाम अयोध्या कैंट या साकेत करने के लिए सांसद लल्लू सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस संबंध में बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने एक पत्र भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा है.

फैजाबाद जंक्शन.
फैजाबाद जंक्शन.
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 5:20 PM IST

अयोध्या: फैजाबाद जंक्शन का नाम अयोध्या कैंट या साकेत करने के लिए सांसद लल्लू सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने नाम परिवर्तित करने संबंधी सीएम योगी को प्रस्ताव दिया. इस पर सीएम योगी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय को पत्र भेजा जाएगा.

ayodhya news
लल्लू सिंह ने फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलने के संबंध में सीएम योगी को पत्र लिखा.

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या के धार्मिक और पौराणिक महत्व को देखते हुए फैजाबाद जिले का नाम परिवर्तित कर अयोध्या कर दिया गया था. वहीं अब फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम भी फैजाबाद जंक्शन की जगह अयोध्या कैंट या साकेत किए जाने को लेकर जिले के सांसद लल्लू सिंह ने प्रयास तेज कर दिए हैं. फैजाबाद संसदीय सीट से भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक पत्र भी दिया है और व्यक्तिगत मुलाकात कर आग्रह किया है कि फैजाबाद जंक्शन का नाम अयोध्या कैंट कर दिया जाए.

सांसद लल्लू सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.
सांसद लल्लू सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.

सांसद लल्लू सिंह ने सीएम को सौंपा पत्र

मुलाकात के दौरान बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने एक पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा है. मुख्यमंत्री को संबोधित इस पत्र में सांसद लल्लू सिंह ने आग्रह किया है कि अयोध्या में मौजूद तीन प्रमुख स्टेशनों में आचार्य नरेंद्र देव नगर स्टेशन, रामघाट हाल्ट स्टेशन और अयोध्या जंक्शन स्टेशन शामिल है. अयोध्या के धार्मिक और पौराणिक महत्व को देखते हुए यहां के महत्वपूर्ण स्थानों के नाम महापुरुषों के नाम पर रखे जा रहे हैं. ऐसे में फैजाबाद जंक्शन का नाम भी परिवर्तित कर अयोध्या कैंट या साकेत किया जाना उचित है.

इसी संबंध में फैजाबाद जंक्शन का नाम अयोध्या कैंट किए जाने की मांग को लेकर बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने यह पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा है. यह जानकारी स्वयं बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने यह भी बताया कि उनके मांग पत्र पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहमति जताते हुए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय को पत्र लिखे जाने का आश्वासन दिया है.

स्टेशन का नाम भी अयोध्या के नाम पर करने की योजना

अयोध्या में राम मंदिर विवाद का कोर्ट द्वारा हल हो जाने के बाद अब भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है. ऐसे में अयोध्या में केंद्र और प्रदेश सरकार की तमाम विकास योजनाएं संचालित हो रही हैं और इस धार्मिक नगरी को एक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसलिए जब जिले का नाम अयोध्या है तो शहर के प्रमुख स्टेशन का नाम भी अयोध्या के नाम पर करने की योजना है. इसी संबंध में सांसद लल्लू सिंह ने प्रयास तेज कर दिए हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो कुछ दिनों में फैजाबाद जंक्शन को अयोध्या कैंट या साकेत जंक्शन के रूप में भी जाना जा सकता है.

अयोध्या: फैजाबाद जंक्शन का नाम अयोध्या कैंट या साकेत करने के लिए सांसद लल्लू सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने नाम परिवर्तित करने संबंधी सीएम योगी को प्रस्ताव दिया. इस पर सीएम योगी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय को पत्र भेजा जाएगा.

ayodhya news
लल्लू सिंह ने फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलने के संबंध में सीएम योगी को पत्र लिखा.

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या के धार्मिक और पौराणिक महत्व को देखते हुए फैजाबाद जिले का नाम परिवर्तित कर अयोध्या कर दिया गया था. वहीं अब फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम भी फैजाबाद जंक्शन की जगह अयोध्या कैंट या साकेत किए जाने को लेकर जिले के सांसद लल्लू सिंह ने प्रयास तेज कर दिए हैं. फैजाबाद संसदीय सीट से भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक पत्र भी दिया है और व्यक्तिगत मुलाकात कर आग्रह किया है कि फैजाबाद जंक्शन का नाम अयोध्या कैंट कर दिया जाए.

सांसद लल्लू सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.
सांसद लल्लू सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.

सांसद लल्लू सिंह ने सीएम को सौंपा पत्र

मुलाकात के दौरान बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने एक पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा है. मुख्यमंत्री को संबोधित इस पत्र में सांसद लल्लू सिंह ने आग्रह किया है कि अयोध्या में मौजूद तीन प्रमुख स्टेशनों में आचार्य नरेंद्र देव नगर स्टेशन, रामघाट हाल्ट स्टेशन और अयोध्या जंक्शन स्टेशन शामिल है. अयोध्या के धार्मिक और पौराणिक महत्व को देखते हुए यहां के महत्वपूर्ण स्थानों के नाम महापुरुषों के नाम पर रखे जा रहे हैं. ऐसे में फैजाबाद जंक्शन का नाम भी परिवर्तित कर अयोध्या कैंट या साकेत किया जाना उचित है.

इसी संबंध में फैजाबाद जंक्शन का नाम अयोध्या कैंट किए जाने की मांग को लेकर बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने यह पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा है. यह जानकारी स्वयं बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने यह भी बताया कि उनके मांग पत्र पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहमति जताते हुए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय को पत्र लिखे जाने का आश्वासन दिया है.

स्टेशन का नाम भी अयोध्या के नाम पर करने की योजना

अयोध्या में राम मंदिर विवाद का कोर्ट द्वारा हल हो जाने के बाद अब भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है. ऐसे में अयोध्या में केंद्र और प्रदेश सरकार की तमाम विकास योजनाएं संचालित हो रही हैं और इस धार्मिक नगरी को एक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसलिए जब जिले का नाम अयोध्या है तो शहर के प्रमुख स्टेशन का नाम भी अयोध्या के नाम पर करने की योजना है. इसी संबंध में सांसद लल्लू सिंह ने प्रयास तेज कर दिए हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो कुछ दिनों में फैजाबाद जंक्शन को अयोध्या कैंट या साकेत जंक्शन के रूप में भी जाना जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.