ETV Bharat / state

सांसद बृजभूषण शरण ने निकाली स्वाभिमान यात्रा, बोले- अयोध्या से कभी नहीं लडूंगा चुनाव - Brij Bhushan MNS chief Raj Thackeray

राज ठाकरे ने भले ही अयोध्या यात्रा रद्द कर दी. लेकिन कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा अयोध्या से स्वाभिमान यात्रा निकाली गई.

ईटीवी भारत
स्वाभिमान यात्रा का भव्य स्वागत हुआ
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 6:12 PM IST

अयोध्या: कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को अयोध्या से स्वाभिमान यात्रा निकाली. साथ ही उन्होंने अयोध्या में राजनीतिक जमीन तलाशने की अटकलों पर भी विराम लगा दिया. भगवान राम, संतों और सरयू मैया को साक्षी मानते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ऐलान किया कि वह अयोध्या से कभी कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे. राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा के समर्थन में आए अयोध्या सांसद लल्लू सिंह से बढ़ी दूरियों का भी इशारों-इशारों में खंडन करते हुए कहा कि अगर केंद्रीय नेतृत्व टिकट देगा तो भी मैं अयोध्या से चुनाव नहीं लड़ूंगा.

दरअसल, अयोध्या में शुक्रवार को कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने स्वाभिमान यात्रा का आयोजन किया. यह यात्रा रीडगंज चौराहे से चौक, रिकाबगंज होते हुए गद्दोपुर पहुंची. जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. रोड शो के दौरान भाजपा सांसद ने अपनी ताकत दिखाई तो जगह-जगह जाम भी लग गया. वहीं, मीडिया के अयोध्या से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह अयोध्या से कभी कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे. अगर पार्टी उन्हें टिकट देती भी है तो वह यहां से चुनाव नहीं लड़ेंगे. बल्कि वह गोंडा से चुनाव लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भले ही यहां से चुनाव न लडूं पर हमेशा अयोध्या वासियों की समस्याओं के लिए खड़ा रहूंगा.

अयोध्या में स्वाभिमान यात्रा निकाली गई

यह भी पढ़ें- अयोध्या, मथुरा व काशी से यूपी की पहचान, निवेशकों को देंगे सभी सुविधाएं: नंद गोपाल

बता दें कि बृजभूषण मनसे प्रमुख राज ठाकरे के अयोध्या आने के ऐलान के बाद से बृजभूषण शरण सिंह स्वाभिमान जन जागरण यात्रा निकाल रहे हैं. हालांकि राज ठाकरे ने अयोध्या दौर रद कर दिया है. लेकिन सांसद का कहना है कि वह अपनी यात्रा जारी रखेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार 5 जून को अयोध्या में 5 लाख उत्तर भारतीयों को एकत्र कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाएंगे. इस दौरान योगी के नाम का 5100 किलो का केक भी काटा जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्या: कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को अयोध्या से स्वाभिमान यात्रा निकाली. साथ ही उन्होंने अयोध्या में राजनीतिक जमीन तलाशने की अटकलों पर भी विराम लगा दिया. भगवान राम, संतों और सरयू मैया को साक्षी मानते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ऐलान किया कि वह अयोध्या से कभी कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे. राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा के समर्थन में आए अयोध्या सांसद लल्लू सिंह से बढ़ी दूरियों का भी इशारों-इशारों में खंडन करते हुए कहा कि अगर केंद्रीय नेतृत्व टिकट देगा तो भी मैं अयोध्या से चुनाव नहीं लड़ूंगा.

दरअसल, अयोध्या में शुक्रवार को कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने स्वाभिमान यात्रा का आयोजन किया. यह यात्रा रीडगंज चौराहे से चौक, रिकाबगंज होते हुए गद्दोपुर पहुंची. जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. रोड शो के दौरान भाजपा सांसद ने अपनी ताकत दिखाई तो जगह-जगह जाम भी लग गया. वहीं, मीडिया के अयोध्या से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह अयोध्या से कभी कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे. अगर पार्टी उन्हें टिकट देती भी है तो वह यहां से चुनाव नहीं लड़ेंगे. बल्कि वह गोंडा से चुनाव लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भले ही यहां से चुनाव न लडूं पर हमेशा अयोध्या वासियों की समस्याओं के लिए खड़ा रहूंगा.

अयोध्या में स्वाभिमान यात्रा निकाली गई

यह भी पढ़ें- अयोध्या, मथुरा व काशी से यूपी की पहचान, निवेशकों को देंगे सभी सुविधाएं: नंद गोपाल

बता दें कि बृजभूषण मनसे प्रमुख राज ठाकरे के अयोध्या आने के ऐलान के बाद से बृजभूषण शरण सिंह स्वाभिमान जन जागरण यात्रा निकाल रहे हैं. हालांकि राज ठाकरे ने अयोध्या दौर रद कर दिया है. लेकिन सांसद का कहना है कि वह अपनी यात्रा जारी रखेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार 5 जून को अयोध्या में 5 लाख उत्तर भारतीयों को एकत्र कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाएंगे. इस दौरान योगी के नाम का 5100 किलो का केक भी काटा जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.