अयोध्या: जनपद के डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति ने विश्वविद्यालय परिसर में बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहनों से प्रवेश करने वाले छात्रों का प्रवेश बंद कर दिया था, लेकिन अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में मोटर वाहनों को एक अक्टूबर को पूर्णता प्रतिबंधित कर दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय पर्यावरण संरक्षण की मुहिम के तहत लिया है.
इसे भी पढ़ें- BHU में चलाई जा रही 15 दिवसीय कार्यशाला, शोध के गुर सीख रहे छात्र
अवध विश्वविद्यालय में मोटर वाहन पूर्णता प्रतिबंधित
जनपद में स्थित विश्वविद्यालय के कुलपति ने बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहनों से प्रवेश करने वाले छात्रों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक नया आदेश जारी कर एक अक्टूबर को यूनिवर्सिटी कैंपस में वाहनों का ही प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया.
कुलपति प्रोफेसर एसएन शुक्ला ने बताया कि यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रॉक्टोरियल बोर्ड एवं समस्त विभागाध्यक्षों को आदेश जारी कर एक अक्टूबर को वाहन प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. साथ ही यूनिवर्सिटी के शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं आगंतुक को साइकिल और ई रिक्शा का प्रयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है.