अयोध्या: जनपद के ग्रामीण क्षेत्र पूरा कलंदर इलाके में 12 सितंबर को लखनऊ से लापता पत्रकार का शव मिला था. पुलिस ने 48 घंटे में इस हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारे युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पत्रकार की हत्या उसके फुफेरे भाई गौरव सिंह ने की थी.
गौरव ने अमित की हत्या कर उसका शव कार में रखकर सहादतगंज तोगपुर इलाके की शारदा नहर में फेंक दिया था. पुलिस ने हत्यारोपी गौरव सिंह को वारदात में लाए गए नुकीले हथियार और कार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक अमित की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अमित सिंह व उसका ममेरा भाई गौरव सिंह परिवार के साथ नोएडा में एक ही बिल्डिंग में रहते थे. इसी बीच परिवार में एक ऐसे रिश्ते ने जन्म ले लिया जिसकी स्वीकार्यता न समाज में है और न ही पति-पत्नी के रिश्ते के बीच है. इसी बात को लेकर ममेरे और फुफेरे भाइयों में इतनी रंजिश बढ़ गई की गौरव ने साजिश बनाकर धारदार हथियार से अमित की हत्या कर दी और शव नहर में फेंक दिया.
यह भी पढे़ं:बलिया: डीएम ने पत्रकार को नहीं जारी किया था शस्त्र लाइसेंस
एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि 12 सितंबर की शाम अमित सिंह का शव शारदा सहायक नहर में मिला(dead body found in sharda tributary canal) था. इसके बाद से पुलिस की सर्विलांस टीम अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई थी. इसी कड़ी में पुख्ता सबूतों के आधार पर हत्या के मुख्य आरोपी गौरव सिंह निवासी बाराबंकी को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. अभियुक्त की निशानदेही पर घटना कारित करने मे प्रयोग की गई कार, मोबाइल फोन, आलाकत्ल एक अदद चाकू और गाड़ी की टूल किट जिसमे गाड़ी का जैक रॉड व पाना बरामद किया है.
यह भी पढे़ं:लखनऊ से लापता पत्रकार का शव अयोध्या में मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप